मणिपुर: उग्रवादियों ने किया गांव पर हमला आग के हवाले किए घर-फार्म हाउस
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक गांव में घरों और फार्महाउस को आग के हवाले कर दिया. जेडयूएफ ने जिम्मेदारी लेते हुए इसे अवैध पॉपपी खेती के खिलाफ कार्रवाई बताया, जबकि स्थानीय कुकी संगठन ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.