गुजरात चुनाव: सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी स्टंट में नप गए यूपी कैडर के ये आईएएस आयोग ने पर्यवेक्षक पद से हटाया

Gujarat assembly elections 2022: गुजरात चुनाव में एक IAS अफसर को सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालना भारी पड़ गया है. यूपी कैडर के आईएएस अभिषेक कुमार गुजरात चुनाव में ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे. निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने आधिकारिक कार्यों से संबंधित तस्वीरें पोस्ट करने पर कार्रवाई की है. इस पर उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक के पद से हटा दिया है.

गुजरात चुनाव: सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी स्टंट में नप गए यूपी कैडर के ये आईएएस आयोग ने पर्यवेक्षक पद से हटाया
हाइलाइट्ससोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने आधिकारिक कार्यों से संबंधित तस्वीरें पोस्ट करने पर हुई कार्रवाईअधिकारी से बतौर पर्यवेक्षक मिलने वाली सारी सुविधाएं भी वापस ले ली गई हैं नई दिल्ली. गुजरात चुनाव में एक IAS अफसर को सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालना भारी पड़ गया है. यूपी कैडर के आईएएस अफसर अभिषेक कुमार गुजरात चुनाव में ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए थे. निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने आधिकारिक कार्यों से संबंधित तस्वीरें पोस्ट करने पर कार्रवाई की है. ‘प्रचार हथकंडा’ अपनाने के आरोप में उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक पद से हटा दिया है. आयोग ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को कड़े शब्दों में लिखे एक पत्र में कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2011 बैच के अधिकारी अभिषेक कुमार ने सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में अपनी नियुक्ति साझा करने के लिए सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया और अपने आधिकारिक पद का इस्तेमाल ‘पब्लिसिटी स्टंट’ (प्रचार हथकंडे) के लिए किया. आयोग ने दी पोस्ट की गई तस्वीरों की जानकारी सूत्रों ने बताया कि आयोग ने सीईओ से उक्त अधिकारी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें भी साझा की. सूत्रों ने पत्र का हवाला देते हुए बताया कि आयोग ने इस मामले को ‘बेहद गंभीरता से लिया’ और उन्हें सामान्य पर्यवेक्षक की भूमिका से तत्काल मुक्त कर दिया. आयोग ने अगले आदेश तक उस अधिकारी को चुनाव संबंधी कोई भी जिम्मेदारी सौंपे जाने पर रोक लगा दी है. सभी सुविधाएं वापस सूत्रों के मुताबिक उक्त अधिकारी को उस निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने का भी निर्देश दिया गया है, जहां की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी. अधिकारी से कहा गया है कि वह अपने मूल कैडर में अपने नोडल अधिकारी को रिपोर्ट करें. इस अधिकारी से बतौर पर्यवेक्षक मिलने वाली सारी सुविधाएं भी वापस ले ली गई हैं. फिल्मों का भी रहा है शौक सूत्रों ने बताया कि उक्त अधिकारी की जगह एक अन्य आईएएस अधिकारी को संबंधित विधानसभा क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अभिषेक कुमार ‘नो शेम मूवमेंट’ भी चला चुके हैं जिसे, फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत ने भी समर्थन दिया था. अभिषेक फिल्मों में भी काम कर चुके है, हालांकि चुनाव के दौरान उनके शौक उन्हें भारी पड़ा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Election commission, Gujarat Assembly Elections, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 17:42 IST