बिजली सब्सिडी को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला! एक अक्टूबर से मिस्ड कॉल कीजिए और दिल्ली में सब्सिडी पाइए
बिजली सब्सिडी को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला! एक अक्टूबर से मिस्ड कॉल कीजिए और दिल्ली में सब्सिडी पाइए
केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) एक अक्टूबर से दिल्ली में बिजली बिल (Electricity Bill) पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) को लेकर नया नियम शुरू करने जा रही है. अब आप घर बैठे ही मिस्ड कॉल (Missed Call) देकर सब्सिडी के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. दिल्ली सरकार अगले एक-दो दिनों में मिस्ड कॉल के लिए एक 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर जारी करने जा रही है.
नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) एक अक्टूबर से दिल्ली में बिजली बिल (Electricity Bill) पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) को लेकर नया नियम शुरू करने जा रही है. अब आप घर बैठे ही मिस्ड कॉल (Missed Call) देकर सब्सिडी के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. दिल्ली सरकार अगले एक-दो दिनों में मिस्ड कॉल के लिए एक 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर जारी करने जा रही है. दिल्ली ऊर्जा विभाग ने इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि पहले यह सुविधा अगस्त में शुरू होने वाली थी फिर इसे बढ़ा कर सितंबर कर दिया गया. लेकिन, आखिरकार अब दिल्ली सरकार यह सुविधा अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू कर देगी.
दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके लिए दिल्ली सरकार जल्द ही एक फोन नंबर जारी कर देगी. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बिजली विभाग, डिस्कॉम और अन्य संबंधित विभागों से इस सिलसिले में बैठक की थी.
केजरीवाल सरकार एक अक्टूबर से दिल्ली में बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर नया नियम शुरू करने जा रही है.
एक अक्टूबर से होगी योजना की शुरुआत
इस बैठक में मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्लीवासियों के पास बिल के साथ अटैच एक फॉर्म भरने के अलावा, बिल पर क्यूआर कोड को स्कैन करके या DISCOM केंद्र पर सब्सिडी के लिए अपना विकल्प चुनने की भी सुविधा होगी. दिल्ली में इस समय बिजली सब्सिडी का लाभ 47 हजार 11 हजार 176 परिवार उठा रहे हैं. सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी से बाहर निकलने या 1 अक्टूबर से मुफ्त बिजली प्राप्त करने का विकल्प दिया जाएगा.
मिस्ड कॉल कर आप ऐसे सब्सिडी हासिल करें
दिल्लीवालों को एक अक्टूबर से यह बताना होगा कि उन्हें बिजली बिल पर सब्सिडी चाहिए या नहीं. दिल्ली सरकार अगले महीने यानी अक्टूबर से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म भेजेगी. इस फॉर्म में उपभोक्ताओं को बताना होगा कि वो बिजली पर सब्सिडी चाहते हैं या नहीं.
दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी अब उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जो विशेष रूप से इसकी मांग करेंगे.
दिल्ली सरकार सब्सिडी को लेकर क्यों बदला नियम
गौरतलब है कि इसी साल मई महीने में सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि बिजली पर सब्सिडी उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जो विशेष रूप से इसकी मांग करेंगे. उन्होंने कहा था कि ऐसे कई लोग हैं जो बिना सब्सिडी के बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं और इस पैसे से हम शहर, स्कूलों और अस्पतालों का विकास कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: परिसीमन के बाद कितना बदल जाएगा एमसीडी, जानें कितनी सीटों पर होंगे अब MCD चुनाव
बता दें कि साल 2015 से दिल्ली में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिल रही है. दिल्ली में एक महीने में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर उपभोक्ताओं को 100% सब्सिडी मिलती है. राज्य में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 30.39 लाख है. वहीं, 201-400 यूनिट हर महीने खर्च करने वालों को 50% की सब्सिडी दी जाती है. दिल्ली के 5,818,231 बिजली उपभोक्ताओं में से लगभग 90 प्रतिशत या 3,039,766 को हर महीने शून्य बिल आता है और 1,659,976 उपभोक्ताओं को 800 रुपये की सब्सिडी मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Arvind Kejriwal led Delhi government, Delhi news, Electricity bill, Electricity Bills, Kejriwal GovernmentFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 18:18 IST