पंजाब के बाद अब कर्नाटक में पैर जमाने की कोशिश में आप BBMP चुनाव पर टिकी नजर
पंजाब के बाद अब कर्नाटक में पैर जमाने की कोशिश में आप BBMP चुनाव पर टिकी नजर
B Bhaskar Rao, Aam Aadmi Party, Karnataka BBMP: पार्टी के प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष ने कहा कि आप ने शहर के 243 वार्डों में हर वार्ड में 10,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. राज्य स्तर पर पार्टी ने ‘ग्राम संपर्क अभियान’ शुरू किया है और वह जमीनी स्तर पर संगठन के नेटवर्क का विस्तार करने का प्रयास कर रही है.
बेंगलुरु: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को कर्नाटक में अपने लिए भारी संभावना नजर आ रही है और उसने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर अपने पैर जमाना शुरू कर दिया है. आप की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष भास्कर राव ने कहा कि चुनावी मोर्चे पर, पार्टी का तात्कालिक लक्ष्य इस साल होने जा रहे बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना है.
उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा कि आप ने शहर के 243 वार्डों में हर वार्ड में 10,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. राज्य स्तर पर पार्टी ने ‘ग्राम संपर्क अभियान’ शुरू किया है और वह जमीनी स्तर पर संगठन के नेटवर्क का विस्तार करने का प्रयास कर रही है.
कई संगठनों को तैयारी में लगाया गया
बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त राव ने कहा कि पार्टी ने महिला, युवा, ओबीसी, एससी /एसटी, व्यापारी, किसान और पेशेवर समेत 10 अग्रिम संगठनों को इस काम में लगाया है. उन्होंने कहा, ‘‘ हम सदस्यता अभियान चला रहे हैं और हमने दिल्ली में (आप सरकार के अंतर्गत) जो अच्छा काम किया है, उसे प्रदर्शित करते हुए यथासंभव लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं. कर्नाटक में हमें पार्टी के लिए व्यापक संभावना नजर आती है.’’
दिल्ली सरकार के मुख्य सचेतक एवं कर्नाटक में पार्टी के चुनाव प्रभारी दिलीप पांडे इस सप्ताह बेंगलुरु यात्रा पर हैं. वह मंगलवार को यहां पार्टी के कर्नाटक मुख्यालय में आप के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: AAP, KarnatakaFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 23:57 IST