सपने में छाती पर बैठती है पत्नी करती है अपने मन का सेना के जवान का छलका दर्द

Meerut News : सेना के जवान ने बताया है कि उसकी पत्‍नी सपने में आकर उसकी छाती पर बैठ जाती है और फिर मनमानी करती है; इस कारण से वह सो नहीं पाता है. नींद ना होने के कारण वह अपने कामों को ढंग से पूरा नहीं कर पा रहा है. कभी वह ऑफिस लेट पहुंचता है तो कभी उसकी वर्दी ठीक नहीं होती. ऐसी बातों से सेनानायक हैरान हैं और वे जवान की काउंसलिंग कराने जा रहे हैं. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.

सपने में छाती पर बैठती है पत्नी करती है अपने मन का सेना के जवान का छलका दर्द