Republic Day Flypast Video: ऊपर से देखो IAF का नया सिंदूर फॉर्मेशन… पायलट की नजर से देखो असली रोमांच

भारतीय वायुसेना (IAF) ने हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने नए ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ का प्रदर्शन किया. यह फॉर्मेशन खासतौर पर कर्तव्य पथ पर फ्लाईपास्ट के दौरान दिखाया गया और इसे ऊपर से देखने का अनुभव बेहद खास था. वीडियो और तस्वीरों में यह फॉर्मेशन वायुसेना के विमानों द्वारा बनाया गया है, जिसमें राफेल, सुखोई और अन्य लड़ाकू विमान शामिल हैं.

Republic Day Flypast Video: ऊपर से देखो IAF का नया सिंदूर फॉर्मेशन… पायलट की नजर से देखो असली रोमांच