अरुणाचल प्रदेश में जद (यू) का अकेला बचा MLA भी बीजेपी में हुआ शामिल
अरुणाचल प्रदेश में जद (यू) का अकेला बचा MLA भी बीजेपी में हुआ शामिल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरुणाचल प्रदेश में जद (यू) के एकमात्र विधायक टेची कासो का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि उनके इस कदम से संगठन को और मजबूती मिलेगी.
हाइलाइट्सजेपी नड्डा ने अरुणाचल प्रदेश में जद (यू) के एकमात्र विधायक टेची कासो का पार्टी में किया स्वागतजेपी नड्डा ने कहा- इससे संगठन को और मजबूती मिलेगीअरुणाचल प्रदेश के कई जिला परिषद अध्यक्ष और सदस्य भी भाजपा में शामिल
नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश में जद (यू) के एकमात्र बचे हुए विधायक टेची कासो भी गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए. अरुणाचल प्रदेश में कई जिला परिषद अध्यक्ष और सदस्य भी टेची कासो के साथ भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी में टेची कासो का स्वागत करते हुए जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि कासो और अन्य नेताओं के शामिल होने से संगठन को और मजबूती मिलेगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक खबर के मुताबिक बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य के विकास में अपनी भूमिका को निभाकर सभी नेता भाजपा की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. टेची कासो के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही 60 सदस्यीय सदन में भाजपा की सदस्य संख्या बढ़कर 49 हो गई है.
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर लड़कर सात पर जीत हासिल की थी. भाजपा के बाद जद (यू) राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. बीजेपी ने ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. बहरहाल 25 दिसंबर, 2020 को उसके छह विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. बिहार में बीजेपी और जद (यू) का गठबंधन हाल ही में तब खत्म हो गया जब नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का फैसला किया. इससे पहले नीतीश कुमार के बीजेपी से नाराज होने की खबरें कई बार मीडिया में आईं थीं लेकिन हर बार दोनों पक्षों से उसका खंडन किया जाता रहा.
बिहार बीजेपी का दावा- नीतीश कुमार हैं निरीह कुमार, 2024 के चुनाव में मिट जाएगा जदयू का नामोनिशान
विपक्षी कांग्रेस और भाजपा की सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार-चार विधायक हैं. जबकि तीन निर्दलीय विधायक भी हैं जो सत्तारूढ़ दल का समर्थन कर रहे हैं. इस बीच एक दूसरे मौके पर टीआरएस और कांग्रेस से जुड़े तेलंगाना के कई नेता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Arunachal pradesh, BJP, Congress, Jdu, Jp nadda, Nitish kumarFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 08:31 IST