BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- तमिलनाडु को द्रमुक के वंशवाद से मुक्ति दिलाए जनता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कई राज्यों में क्षेत्रीय दल तमिलनाडु में द्रमुक जैसे पारिवारिक दल में तब्दील हो गए हैं.

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- तमिलनाडु को द्रमुक के वंशवाद से मुक्ति दिलाए जनता
हाइलाइट्सभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु में दिया बड़ा बयाननड्डा ने स्टालिन और द्रमुक पर साधा निशानानड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है कराईकुडी (तमिलनाडु). भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की कोई क्षेत्रीय आकांक्षा नहीं है. देश भर के कई क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की तरह वह वंशवाद की राजनीति को जारी रखना चाहती है. उन्होंने लोगों से राज्य को “वंशवादी पार्टी” से “मुक्त’ बनाने की अपील की. नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है और मरुधु पांडी बंधुओं, वेलु नचियार और पुली तेवर जैसे महान योद्धाओं की इस पवित्र भूमि में कमल खिलेगा. शिवगंगा जिले के कराईकुडी में रैली में नड्डा ने कहा कि पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कई राज्यों में क्षेत्रीय दल तमिलनाडु में द्रमुक जैसे पारिवारिक दल में तब्दील हो गए हैं. जेपी नड्डा ने स्टालिन और द्रमुक पर साधा निशाना जेपी नड्डा कहा, ‘स्टालिन और उनकी पार्टी द्रमुक की कोई क्षेत्रीय आकांक्षा नहीं है और न ही कोई योगदान है. पहले एम. करुणानिधि (पूर्व मुख्यमंत्री) थे. अब उनके बेटे स्टालिन आए हैं और फिर छोटे स्टालिन (उदयनिधि) आएंगे, जबकि पार्टी के बाकी सभी लोग तालियां बजाते रहते हैं.’ नड्डा ने आरोप लगाया, ‘स्टालिन और उनकी पार्टी विकास के बारे में बात नहीं कर सकती क्योंकि डीएमके में ‘डी’ शब्द का मतलब डाइनेस्टी (वंश), ‘एम’ का मतलब ‘मनी’ (पैसा) और ‘के’ का अर्थ कट्टा पंचायत (कंगारू कोर्ट) होता है.’ ये भी पढ़ें: चुनाव के बारे में चिंता न करें, भाजपा विचारधारा पर चलने वाली एकमात्र पार्टी: नड्डा उन्होंने कहा कि भाजपा देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में, यह तमिलनाडु, तमिल भाषा, साहित्य, संस्कृति समेत लोगों के साथ-साथ क्षेत्रीय आकांक्षाओं का ख्याल रखते हुए आगे बढ़ रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jp naddaFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 02:39 IST