IGIA: मची ऐसी अफरातफरी पानी की बूंद को भी तरसे लोग अफसरों के फूल गए हाथ पांव

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर अचानक अफरा-तरफी मच गई. कुछ मिनटों के लिए एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन पूरी तरह से ठप्‍प हो गए. आलम यह था कि एयरपोर्ट की वेडिंग मशीन भी काम नहीं कर रहीं थीं. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे.. 

IGIA: मची ऐसी अफरातफरी पानी की बूंद को भी तरसे लोग अफसरों के फूल गए हाथ पांव
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के सोमवार दोपहर अचानक अफरा तफरी मच गई. आलम यह था कि आईजीआई एयरपोर्ट की बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से अंधेरा तो छाया ही, फ्लाइट ऑपरेशन सहित एयरपोर्ट का पूरा सिस्‍टम ठप्‍प हो गए. हालात यहां तक पहुंच गए कि यात्रियों के सामने पानी सहित जरूरी चीजों का संकट भी आ खड़ा हुआ.  इस बीच एयरपोर्ट सूत्रों का दावा है कि कुछ मिनटों के बाद टर्मिनल की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर पहले की तरह सब सामान्‍य हो गया. वहीं, इस अफरा तफरी के बीच फंसे यात्रियों का कहना है दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर करीब 15 मिनट तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही. इस बीच दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का कामकाज पूरी तरह से ठप्‍प हो गया था.  यह भी पढ़ें: घुसपैठियों के हाथ में थे… और जवान की राइफल ने भी दिया धोखा, अकेले भिड़ा रहा BSF का जख्‍मी ‘शेर’… नापाक इरादों से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के आए करीब आधा दर्जन घुसपैठियों से बीएसएफ का जवान अकेले भिड़ गया. हमले में गंभीर रूप से जख्‍मी होने के बावजूद बीएसएफ का बहादुर शेर हमलावरों के सामने डटा रहा और फिर… विस्‍तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें. यात्री सिद्धार्थ मलिक के अनुसार बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से दिल्‍ली एयरपोर्ट का टर्मिनल थ्री पूरी तरह से चोक हो गया है. न ही काउंटर पर कोई काम हो पा रहा है और न ही डिजी यात्रा काम कर रही है. वहीं, राजीव खन्‍ना नामक एक अन्‍य यात्री ने 2:09 बजे अपने X एक्‍स एकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर बीते 15 मिनट से लाइट नहीं है.  राजीव खन्‍ना के अनुसार, टर्मिनल की बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से सभी काउंटर और काम पूरी तरह से ठप्‍प हो गया है. वहीं, सुधांशु शेखर सिंह नामक एक अन्‍य का कहना है कि बीते 15 मिनट से लाइन न होने की वजह से न ही वह पानी-कॉफी खरीद पा रहे हैं और न ही खाने का कोई दूसरा सामान.  यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर अचानक लडखड़ाया युवक, सामने खड़ी मिली बड़ी मुसीबत, तभी सामने आया ऐसा सच, भौचक्‍के रह गए CISF के अफसर… एयरपोर्ट पर यात्री की बिगड़ी हुई चाल ने उसके लिए न केवल बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी, बल्कि उसकी नापाक कोशिशों पर से पर्दा उठा दिया. इस शख्‍स के पास से ऐसी चीज बरामद की गई है, जिसे देखकर सीआईएसएफ के अधिकारी भी भौचक्‍का रह गए हैं. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. उल्‍लेखनीय है कि आईजीआई एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल की बिजली आपूर्ति सोमवार दोपहर अचानक बाधित हो गई, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन पूरी तरह से ठप्‍प हो गए है. हालांकि इस बीच, बैकअप सिस्‍टम के जरिए स्थिति को संभालने की कोशिश की गई, लेकिन नतीजे बहुत अधिक कारगर साबित नहीं हुए. वहीं, एयरपोर्ट सूत्रों का दावा है कि कुछ मिनटों के अंतराल में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट का कामकाज पूरी तरह से सामान्‍य हो गया था. Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 15:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed