जम्मू कश्मीर में सेना ने बिछा दी पाकिस्तानी आतंकियों की लाशें

ARMY CHIEF ON PAK- भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑल ऑउट ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. जम्मू कश्मीर में अमूमन 250 से 300 के करीब आतंकी पहले मौजूद होते थे. जिसमें पाकिस्तानी और लोकल दोनों शामिल है. अब लोकल आतंकियों में नंबरों में जबरदस्त गिरावट दिखी है. पाकिस्तान की कोशिश है कि किसी तरह से एक्टिव आतंकियों की तादात को बढ़ाया जा सके. लेकिन वैसा संभव नही, मजूबरन एओसी से घुसबैठ कराने की कोशिशें अब भी जारी है.

जम्मू कश्मीर में सेना ने बिछा दी पाकिस्तानी आतंकियों की लाशें