अर्जुन मार्क 3 चलती-फिरती मौत AI लैस टैंक भारत का सबसे स्मार्ट ग्राउंड वेपन
Defense News: अर्जुन मार्क 3 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ा गया है. टैंक में लगे सेंसर और सॉफ्टवेयर खुद ही खतरे का पता लगाकर उस पर हमला कर सकते हैं. इसे डीआरडीओ विकसित कर रहा है. यह भारतीय सेना के लिए गेम-चेंजर हथियार साबित हो सकता है.
