मैं जीती तो अलीनगर बनेगा सीतानगर मिथिला की बेटी मैथिली ने किया बड़ा वादा

Bihar Chunav Alinagar Assembly Seat Maithili Thakur News : बिहार विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट पर एनडीए की स्टार प्रत्याशी और लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीतती हैं और एनडीए की सरकार बनती है तो अलीनगर का नाम बदलकर ‘सीतानगर’ कर देंगी. उनकी इस घोषणा से मिथिला की सांस्कृतिक अस्मिता चुनावी केंद्र में आ गई है.

मैं जीती तो अलीनगर बनेगा सीतानगर मिथिला की बेटी मैथिली ने किया बड़ा वादा