पुलिस की वर्दी में घुसकर फन फैलाए बैठा था कोबरा पुलिसकर्मियों के उड़े होश
पुलिस की वर्दी में घुसकर फन फैलाए बैठा था कोबरा पुलिसकर्मियों के उड़े होश
OMG News: थाना में कोबरा के घुसने से अफरा-तफरी मच गई. जहरीला नाग खूंटी में टंगी पुलिस की वर्दी में जा घुसा. महिला पुलिसकर्मी जब वर्दी पहनने गईं तो जहरीला सांप फन फैलाए हुए आक्रामक मुद्रा में बैठा हुआ था. थाना भवन में जहरीले सांप के घुसने की खबर से पुलिस स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई.
छपरा (सारण). बिहार के सारण जिले से हैरान कर देने वाला एक घटना सामने आई है. पुलिस थाने में ब्लैक कोबरा के घुसने से अफरा-तफर मच गई. जहरीला नाग खूंटी में टंगी पुलिस की वर्दी में घुसकर बैठ गया था. महिला पुलिसकर्मी जब वर्दी पहनने के लिए गईं तो देखा कि जहरीला नाग फन फैलाए आक्रामक मुद्रा में बैठा था. यह देखते ही उनके होश उड़ गए. देखते ही देखते वहां काफी संख्या में पुलिसवाले आ गए. जरा सी भी असावधानी पुलिसकर्मी के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता था. किसी तरह सांप को वहां से हटाया गया. अब इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.
दरअसल, बरसात का मौसम आने के साथ ही सांपों के निकलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जंगल-झाड़ वाले इलाकों में लोगों के घरों में भी सांप बेखौफ घूम रहे हैं. इन सबके बीच छपरा में हैरान करने वाली एक घटना समाने आई है. यहां के पहलेजा थाना भवन में एक पुलिसकर्मी की वर्दी में सांप घुस गया. जब महिला पुलिसकर्मी अपना वर्दी पहनने पहुंचीं तब सांप ने अचानक से अपना फन निकाल लिया. इसे देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना पहलेजाघाट ओपी की बताई जा रही है. इस घटना का फोटो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.
दादा-पोते को सांप ने काटा, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि अस्पताल से भागने लगे मरीज और तीमारदार
पहलेजा घाट ओपी में तैनात पुलिस मैनेजर सविता कुमारी तथा एएसआई भगेरन रविदास के अनुसार, थाने में खूंटी पर टंगी पुलिस वर्दी में एक विषैला सांप फन फैलाए बैठा हुआ था. सांप आक्रमक रुप धारण कर फुफकार मार रहा था, जिसको देखकर थाना में तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. आसपास के लोगों का कहना है कि सावन का महीना आते ही पहलेजा घाट से लेकर सोनपुर रेल लाइन और सड़क किनारे स्थित झाड़ियों में विषैले सांपों का बसेरा है. रेल लाइन और सड़क पर सांप अक्सर देखे जा रहे हैं.
वन विभाग के अधिकारी अभय कुमार सिंह का कहना है कि बरसात के मौसम में सांपों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं. इसके कारण सर्पदंश की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. लोगों को चाहिए कि कपड़ा या जूता पहनते समय उसको पहले अच्छे तरीके से जांच परख लें. हो सकता है कि कोई सांप भटक कर उसमें घुस गया हो जो आपको नुकसान पहुंचा दे. बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जूते के अंदर से एक महिला को सांप निकालते देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: OMG News, Saran NewsFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 09:35 IST