कोरोना संक्रमण में इज़ाफा बीते 24 घंटे में मिले 16906 नए मरीज़ 45 की मौत

Covid-19: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 400 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.92 प्रतिशत रही जबकि एक मरीज की मृत्यु हो गई.

कोरोना संक्रमण में इज़ाफा बीते 24 घंटे में मिले 16906  नए मरीज़ 45 की मौत
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से इज़ाफा हुआ है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 16906 नए मरीज़ मिले हैं. जबकि इस दौरान 45 लोगों की मौत हो गई. एक दिन पहले के आंकड़ों से तुलना की जाए तो करीब 3 हज़ार नए मरीज़ मिले हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 400 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.92 प्रतिशत रही जबकि एक मरीज की मृत्यु हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,41,415 हो गई है और मृतक संख्या 26,285 पर बनी रही.राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड​​​​-19 के 280 मामले सामने आए थे लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी. सोमवार को यहां संक्रमण दर 4.21 फीसदी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CoronavirusFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 09:27 IST