महाराष्ट्र के बाद केरल में बढ़ा खसरे का खतरा मलप्पुरम में दर्जनों मामले आए सामने
महाराष्ट्र के बाद केरल में बढ़ा खसरे का खतरा मलप्पुरम में दर्जनों मामले आए सामने
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष डॉ. जोस ने कहा कि मलप्पुरम केरल का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां अब तक करीब 160 मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में खसरा फैलने की संभावना है. हम टीकों के अधिकतम कवरेज पर जोर दे रहे हैं.
केरल: देश के कई इलाकों में खसरा का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. महाराष्ट्र के बाद अब केरल में भी खसरे के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. केरल का मलप्पुरम खसरे से सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जहां अब तक 160 केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक इस खसरे से यहां एक भी मौत नहीं हुई है. इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष डॉ. जोस ने कहा कि आने वाले दिनों में खसरा के और अधिक फैलने की संभावना है. हम अधिक से अधिक टीका लगाने पर जोर दे रहे हैं.
इससे पहले खसरे के बढ़ते प्रकोप के बीच रांची (झारखंड), अहमदाबाद (गुजरात) और मलप्पुरम (केरल) में बच्चों में खसरे के मामलों की संख्या में वृद्धि का आकलन और प्रबंधन करने के लिए केंद्र ने उच्चस्तरीय दलों को तैनात किया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ये दल खसरे के मामलों की बढ़ती प्रवृत्ति पर गौर करेंगे. ये दल बीमारी से निपटने में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करेंगे. इन तीन शहरों में बच्चों के बीच खसरे के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है.
मुंबई में खसरा का सबसे अधिक खतरा
महाराष्ट्र में इस साल की शुरुआत से खसरे के मामलों की संख्या 717 पहुंच गई है, जिसमें 313 मामले मुंबई में ही हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जानकारी दी कि बच्चों को अधिक प्रभावित करने वाले इस वायरल संक्रमण से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. आधिकारिक बयान के अनुसार, अकेले मुंबई में 28 नवंबर तक खसरे से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई राज्य में खसरे से सर्वाधिक प्रभावित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: India news, KeralaFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 07:06 IST