नीति आयोग की ये रिपोर्ट देख विपक्षी राज्य के CM गदगद बिहार सबसे फिसड्डी
नीति आयोग की ये रिपोर्ट देख विपक्षी राज्य के CM गदगद बिहार सबसे फिसड्डी
केरल को भारत के सबसे पढ़े लिखे राज्यों में शुमार किया जाता है. नीति आयोग के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (SDG) इंडिया इंडेक्स 2023-24 की रिपोर्ट में एक बार फिर केरल को टॉप स्थान दिया गया है. यह रिपोर्ट गरीबी उन्मूलन, आर्थिक विकास और जलवायु कार्रवाई में हुई प्रगति को दर्शाती है.
हाइलाइट्स नीति आयोग आयोग ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल रिपोर्ट जारी की है. सस्टेनेबल डेवलपमेंट के मामले में बिहार को फिसड्डी माना गया है. केरल इस लिस्ट में एक बार फिर पहले स्थान पर जगह बनाने में सफल रहा.
नई दिल्ली. नीति आयोग के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (SDG) इंडिया इंडेक्स 2023-24 की रिपोर्ट शुक्रवार केा जारी की गई. इस रिपोर्ट में उत्तराखंड और केरल ने राज्यों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. संयुक्त राष्ट्र के मापदंडों के अनुरूप काम करते हुए राज्यों में सतत विकास का आकलन यह रिपोर्ट करती है. भारत का एसडीजी स्कोर 2020-21 में 66 अंकों से बढ़कर 2023-24 में 71 अंक तक पहुंच गया है. गरीबी उन्मूलन, आर्थिक विकास और जलवायु कार्रवाई में हुई प्रगति से जुड़ी इस रिपोर्ट में भारत के केरल और उत्तराखंड को टॉप स्थान मिला है. रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्षी दल लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) का रिएक्शन भी सामने आया.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि नीति आयोग के एसडीजी भारत सूचकांक 2023-24 में केरल का शीर्ष स्थान पर बने रहना, जन कल्याण और सामाजिक प्रगति के लिए एलडीएफ सरकार के कार्यों को मान्यता देता है. उन्होंने बताया कि राज्य 2020-21 में एसडीजी भारत सूचकांक में 75 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा था और ताजा रैंकिंग में राज्य ने 79 अंकों के साथ अपना स्थान बरकरार रखा है.
यह भी पढ़ें:- मॉस्को में पुतिन को गले लगाते ही बिलख उठा अमेरिका, एक झटके में PM मोदी ने खत्म किया रूस का बनवास
बिहार का प्रदर्शन सबसे खराब
उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, ”केरल एक बार फिर भारत में शीर्ष पर है! नीति आयोग के ताजा सतत विकास सूचकांक में 79 अंकों के साथ केरल पहले स्थान पर बना हुआ है. यह मान्यता सामाजिक प्रगति और जन कल्याण के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.” शुक्रवार को जारी नीति आयोग के टिकाऊ विकास सूचकांक में उत्तराखंड और केरल शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य बनकर उभरे हैं जबकि बिहार का प्रदर्शन सबसे खराब आंका गया है. आयोग इस सूचकांक के जरिये सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मानकों पर प्रगति का मूल्यांकन करता है. इसमें टिकाऊ विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है.
Tags: Bihar News, Kerala News, Niti AayogFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 20:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed