क्या छपरा में खेल बिगाड़ देंगे लालू के समधी रूडी के पक्ष में कर रहे सभाएं
क्या छपरा में खेल बिगाड़ देंगे लालू के समधी रूडी के पक्ष में कर रहे सभाएं
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: निवर्तमान सांसद सह एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने परसा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के साथ सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत परसा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रिका राय के कार्यालय में ही बैठक की. एनडीए की बैठक में सारण लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 सीटें जीतने का संकल्प दोहराया गया.
छपरा. लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बन चुके छपरा में लड़ाई दिलचस्प होती नजर आ रही है. लालू यादव के समाधि चंद्रिका राय एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में लगातार सभाएं कर रहे हैं. परसा विधानसभा में रूडी के चुनावी अभियान की बागडोर चंद्रिका राय ही संभाल रहे हैं. दरअसल, चंद्रिका राय लालू यादव के साथ हुए पारिवारिक विवाद के बाद उनसे अलग हो गए थे और एनडीए का हिस्सा बन गए थे. तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय इसके पूर्व राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन राजनीति ने ऐसी करवट ली कि अब चंद्रिका राय खुद ही राजीव प्रताप रूडी के सिपहसालार बन गए हैं.
निवर्तमान सांसद सह एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने परसा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के साथ सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत परसा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रिका राय के कार्यालय में ही बैठक की. एनडीए की बैठक में सारण लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 सीटें जीतने का संकल्प दोहराया गया. एनडीए के सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की बात कही. रुडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दल पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है. जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी.
इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सूर्य हैं जो दुनिया को प्रकाश देता है तो वही विपक्ष के राहुल गांधी बुझा हुआ दीपक है. उन्होंने कहा कि पहले जब पहले जब किसी गरीब को कोई गंभीर बीमारी होती थी तो उसे उसके इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं होता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान योजना से गरीब अपना इलाज महंगे से महंगे अस्पताल में करा रहा है. अब तो सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने की गारंटी भी मोदी जी ने दी है. इसलिए यह जान लेना चाहिए कि गरीबों के मसीहा हैं नरेंद्र मोदी. हम सब को मिलकर उनका हाथ मजबूत करना चाहिए. चंद्रिका राय ने बिहार के जंगलराज की याद युवा पीढी को दिलाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के राह पर चलाया जिसे हमें कायम रखना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर और तेजी से काम करने और चुनाव में हार जीत पर किसी से बहस न करते हुए चुपचाप कमल छाप पर वोट देने की सलाह दी.
भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हर किसी को धोखा देते हैं, बिहार की राज्यसभा सीट भी हरियाणा के किसी यादव को दिया है. उन्होंने सवाल करते हुए पुछा कि क्या सारण का कोई राजद का कार्यकर्ता इस लायक नहीं हैं कि उनकी पार्टी उनको टिकट देकर चुनाव लड़ाती. लालू जी तो केवल परिवार को ही टिकट देते हैं. बेटी को इस चिलचिलाती धूप में घूमना पड़ता है और उनके विधायक एसी में बैठकर गप्पे हांक रहे हैं. रुडी ने कहा कि उनके काम पर सवाल पूछा जाता था पर जबसे 33 हजार करोड़ की योजना की सूची जारी हुई है, तबसे कोई नहीं पूछ रहा कि काम क्या किये हैं?
रुडी ने कहा कि विपक्षी उन्हें 5 स्टार कहते थे, जब सारण के विकास का मॉडल ही 5 स्टार है, जब कोई सामान खरीदने जाते है तो उसे भी हम 5 स्टार लेने का प्रयास करते है तो एमपी 5 स्टार क्यों न चुने. हमारे विकास का मॉडल ही 5 स्टार है, सारण की सड़कें हो या अन्य कोई भी लोककल्याणकारी योजना सब 5 स्टार है. रुडी ने कहा कि पता नहीं चंद्रिका जी ने कौन सी इतनी बड़ी चुनौती पैदा कर दी है कि लालू जी को छपरा कैंप करना पड़ रहा है?
Tags: Bihar politics, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajiv Pratap Rudy, Rohini AcharyaFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 15:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed