क्‍या BJP में शामिल होंगे आरसीपी सिंह जानें पूर्व केंद्रीय मंत्री का जवाब

Big Bihar News: बिहार में राजनीतिक उठा-पटक का दौर थम नहीं रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भाजपा में शामिल होने के सवाल का जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं और जो भी निर्णय लिया जाएगा वह वैसा ही करेंगे.

क्‍या BJP में शामिल होंगे आरसीपी सिंह जानें पूर्व केंद्रीय मंत्री का जवाब
पटना. बिहार इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल का केंद्र बना हुआ है. देश की निगाहें इस वक्‍त बिहार पर टिकी हैं. सूबे में सत्‍ता सत्‍ता का समीकरण बदलने के साथ ही राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. इन्‍हें में से एक पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जुड़ा मामला भी है. आरसीपी सिंह से गुरुवार को जब यह पूछा गया कि क्‍या वह आने वाले समय में भाजपा का दामन थामेंगे तो उन्‍होंने सधे हुए शब्‍दों में इसका जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के बीच जा रहे हैं. इस दौरान जो भी निर्णय लिया जाएगा वह वैसा ही करेंगे. बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष नेतृत्‍व के साथ टकराव होने के बाद उन्‍हें पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. इससे पहले वह जेडीयू कोटे से केंद्र में मंत्री थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जदयू और राजद के बीच विलय की संभावना व्यक्त की है. छपरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस तरह से जदयू और राजद में साठगांठ चल रही है, उससे प्रतीत होता है कि दोनों पार्टियों का विलय हो जाएगा. भाजपा में शामिल होने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं और जैसा निर्णय लिया जाएगा वह करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपालगंज जा रहे थे और इस दौरान उन्‍होंने कई जगह कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बता दें कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व के साथ अनबन के बाद उन्‍हें जेडीयू से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. ‘जदयू-राजद में होगा विलय’ अमनौर में विश्राम करने के बाद न्यूज़ 18 हिन्‍दी से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस तरह से जदयू और राजद के बीच में तालमेल हुआ है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पार्टियों का विलय हो गया है. उन्होंने कहा कि उनका अगला राजनीतिक कदम क्या होगा, यह कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद तय किया जाएगा. आरसीपी सिंह सड़क मार्ग से गोपालगंज जा रहे थे और इस दौरान सोनपुर, नया गांव, परसा, अमनौर, तरैया और मसरख में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे बात की. इस दौरान आरसीपी सिंह के पुराने करीबी संतोष महतो भी उनके साथ मौजूद थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, RCP Singh, Saran NewsFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 15:12 IST