कारगिल में C-17 की लैंडिंग क्यों है गेमचेंजर चीन-पाक के लिए खतरे की घंटी
कारगिल में C-17 की लैंडिंग क्यों है गेमचेंजर चीन-पाक के लिए खतरे की घंटी
C-17 GLOBEMASTER: भारत ने इस विशालकाय मालवाहक एयरक्राफ्ट को अमेरिका से खरीदा था.यह दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक जहाजों में से एक है.भारत ने अब तक जितने भी विदेशों या देश में रेस्क्यू ऑपरेशन किए है उनमें ज्यादातर इन्ही का इस्तेमाल किया जाता है.इसकी सबसे खास बात तो यह है कि यह छोटे रनवे से टेकऑफ लैंडिंग कर सकता है. लद्दाख में स्पेशल ऑपरेशन के लिए ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और हैलिकॉप्टर ऑप्रेशन के लिए 2 एडवांस लैंडिंग ग्राउंड दौलत बेग ओल्डी, फुक्चे और एक एयरफील्ड कारगिल में है. न्योमा जो कि पहले एडवांस लैंडिग ग्राउंड था उसे अपग्रेड कर उसे फाइटर ऑपरेशन के लिए तैयार किया जा चुका है. भारतीय वायुसेना के ट्रायल लगातार जारी है.