कौन है रेनू यादव जिसने अपशब्द कहा राजीव प्रताप रूडी को जान मारने की धमकी दी

Bihar News: सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसी कड़ी में सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले संतोष रेनू यादव को गिरफ्तार किया है.

कौन है रेनू यादव जिसने अपशब्द कहा राजीव प्रताप रूडी को जान मारने की धमकी दी
हाइलाइट्स पटना से भोजपुरी गायक संतोष रेनू गिरफ्तार. छपरा गोलीकांड पर दिया था विवादित बयान. राजीव प्रताप रूडी को लेकर कहे थे अपशब्द. छपरा. बिहार के छपरा में विगत 21 मई को चुनावी हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ बयान देने वाले यूट्यूबर कलाकार संतोष रेनू यादव पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. पटना के कोतवाली इलाके से संतोष रेनू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संतोष रेनू यादव पर दो अलग-अलग मामले दर्ज थे, जिसमें उनके ऊपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप था. एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. आरोप है कि संतोष रेनू यादव लगातार सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे. सारण के एसपी कुमार आशीष इस मामले को लेकर काफी गंभीर थे और उन्होंने तत्काल प्रभाव से संतोष रेनू यादव को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. दरअसल, सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसी कड़ी में सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाले संतोष रेनू यादव को गिरफ्तार किया है. पटना से सारण पुलिस की विशेष टीम ने संतोष रेनू यादव की गिरफ्तारी की है. सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि संतोष रेनू यादव छपरा का रहने वाला है, जिसपर छपरा के थाने में 6 मामले अलग-अलग आरोप में दर्ज हैं. रेनू यादव पर लगे आरोप के अनुसार, भोजपुरी गायक ने राजीव प्रताप रूडी को अपशब्द कहा था और उन्हें मुंह तोड़ने की धमकी दी थी. इसके साथ ही छपरा गोलीकांड पर कहा था कि संविधान बचाने के लिए जितनी भी शहादत देनी होगी हम देंगे, हम और हमारे समाज के लोग सीना टाइट करके खड़े हैं. वहीं, संतोष रेणु यादव पर राजीव प्रताप रूडी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. गौरतलब है कि रेनू यादव पर सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी है. बता दें कि 21 मई को नगर थाना क्षेत्र के भिखारी चौक बड़ा तेलपा में चुनावी रंजिश में एक पार्टी विशेष के लोगों को दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोली मारी थी. जिसमें एक व्यक्ति चंदन राय की मौत हो गयी थी, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन दोनों का इलाज अभी भी पटना पीएमसीएच में चल रहा है. FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 10:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed