पहली बीवी की सुने बिना दूसरी शादी का रज‍िस्‍ट्रेशन नहीं HC का बड़ा फैसला

केरल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया क‍ि बिना पहली पत्‍नी की बात सुने दूसरी शादी का रज‍िस्‍ट्रेशन नहीं क‍िया जा सकता, भले ही शख्‍स मुस्‍ल‍िम ही क्‍यों न हो. इस आदेश ने यह साफ कर दिया है कि कानून के सामने सभी बराबर हैं, चाहे मामला धर्म से जुड़ा ही क्यों न हो. कोर्ट ने दो टूक कहा कि किसी भी महिला को उसके वैवाहिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता.

पहली बीवी की सुने बिना दूसरी शादी का रज‍िस्‍ट्रेशन नहीं HC का बड़ा फैसला