क्या है पेरिस AI समिट जहां गए PM मोदी भारत के लिए क्यों अहम क्या है मकसद
Paris AI Summit: फ्रांस की राजधानी पेरिस में एआई महाकुंभ लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस AI समिट में भाग ले रहे हैं. वह मैक्रों के साथ को-चेयर करेंगे. यहां 90 देशों के प्रतिनिधि AI के ट्रेंड्स, प्रगति और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. भारत AI में चौथे नंबर पर है.
![क्या है पेरिस AI समिट जहां गए PM मोदी भारत के लिए क्यों अहम क्या है मकसद](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/PM-Modi-in-AI-Paris-Summit-2025-02-46290c05b657801ee5ac62d4a984d7ae-3x2.jpg)