Photos: इतिहास बन जाएगा रजिस्टर्ड डाक पोस्ट कार्ड-अंतर्देशीय तक भूले लोग
Photos: इतिहास बन जाएगा रजिस्टर्ड डाक पोस्ट कार्ड-अंतर्देशीय तक भूले लोग
भारतीय डाक विभाग ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है. 1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा को बंद कर इसे स्पीड पोस्ट के साथ मिला दिया जाएगा. यह कदम डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने और तेज, ट्रैक करने योग्य डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. हालांकि, इस बदलाव ने लाखों भारतीयों के मन में पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय और बैरंग पोस्ट की यादें ताजा कर दी हैं. एक वक्त ये पत्र दोस्तों-रिश्तेदारों का हाल-चाल जानने का जरिया हुआ करते थे. प्यार, दोस्ती, परिवार और देश की कहानियों को जोड़ने वाले ये पत्र अब इंटरनेट के इस दौर में इतिहास का हिस्सा बनते जा रहे हैं.