अवैध संबंध का था आरोपगांव की पंचायत में महिला की सरेआम पिटाई फिर जो हुआ
अवैध संबंध का था आरोपगांव की पंचायत में महिला की सरेआम पिटाई फिर जो हुआ
Another Case of Flogging in Bengal: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के फुलबारी इलाके में एक महिला ने कथित तौर पर विवाहेतर संबंध के आरोप में अपने गांव की पंचायत के लोगों के एक समूह द्वारा पीटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली.
जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के फुलबारी इलाके में एक महिला ने कथित तौर पर विवाहेतर संबंध के आरोप में अपने गांव की पंचायत के लोगों के एक समूह द्वारा पीटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली. यह घटना 29 जून को बोगराविटा पंचायत में हुई. एक दिन पहले पड़ोसी उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक में इसी तरह के आरोपों पर एक महिला और एक पुरुष को स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक रूप से पीटा गया था. जिस महिला ने आत्महत्या की उसके पति ने कहा कि ‘गांव की कुछ महिलाओं ने पंचायत के सामने मेरी पत्नी की पिटाई की. जिसके बाद उसने कोई जहरीला पदार्थ पीकर अपनी जान दे दी. मैंने पुलिस से शिकायत की कि मेरी पत्नी की मौत इन महिलाओं की वजह से हुई क्योंकि वह पंचायत में बुलाए जाने और सार्वजनिक रूप से पीटे जाने के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकी.’
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोप लगाया गया कि महिला का एक युवक के साथ विवाहेतर संबंध था. वह 10 दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी. उस समय उसके पति ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, पिछले शनिवार को उसका पता चला और वह घर लौट आई. उसके पति ने कहा कि ‘जब वह वापस आई, तो मेरी पत्नी को पंचायत प्रमुख और टीएमसी नेता मालती रॉय और उनके पति शंकर रॉय ने बुलाया. जब हम वहां गए, तो उनके समर्थकों ने मुझ पर और मेरी पत्नी पर हमला करना शुरू कर दिया.’
महिला ने पिया तेजाब
हालांकि, मालती और शंकर रॉय ने ऐसी किसी पंचायत को आयोजित करने के आरोप से इनकार किया. शंकर रॉय ने कहा कि ‘उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी थी, लेकिन वे पंचायत में आ गए. यह महिला पहले किसी दूसरे युवक के साथ भाग गई थी. शायद इसी वजह से उसके पड़ोसियों ने उसे बुलाया और उसकी पिटाई की. हम वहां मौजूद भी नहीं थे. मैं वहां तब पहुंचा जब बैठक चल रही थी और महिला ने कहा कि वह शौचालय जा रही है. थोड़ी देर बाद हमें पता चला कि उसने तेजाब पी लिया है.’
बैंच और दरोगा ही दरोगा… उफ्फ.. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर का ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा..
4 लोग गिरफ्तार
न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी निर्मल दास ने कहा कि ‘मृतका के पति और उसके भाई की दो शिकायतों के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’ वहीं ममता बनर्जी की अगुआई वाली टीएमसी सरकार की आलोचना करते हुए भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि ‘उनके शासन में ज़्यादातर महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. सीएम को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. किसी को पंचायत में बुलाकर पीटना एक जघन्य अपराध है.’ हालांकि, टीएमसी प्रवक्ता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि ‘ऐसी घटनाएं सामाजिक समस्याएं हैं. इनका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आगे आना चाहिए.’
Tags: Crime News, West bengal, West bengal news, West Bengal PoliceFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 08:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed