PM मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं से की मुलाकात बढ़ाया हौसला

पीएम मोदी ने बीजेपी ऑफिस में लंबे समय से काम कर रहे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्‍हें संबोधित भी क‍िया.

PM मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं से की मुलाकात बढ़ाया हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने बीजेपी ऑफिस में लंबे समय से काम कर रहे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्‍हें संबोधित भी क‍िया. इस मुलाकात को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में लौटने के बाद कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के काम के लिए उनकी सराहना के रूप में देखा जा रहा है. बता दें क‍ि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी मुख्यालय का दौरा किया था और कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. उनका मकसद हर वक्‍त कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाना होता है. पीएम मोदी के आने से पहले हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय में बैठक बुलाई गई. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री भी मौजूद. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी बैठक में शामिल हुए. #WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacted with the party workers at BJP headquarters in Delhi pic.twitter.com/Ajp6k3cusr — ANI (@ANI) July 18, 2024

पीएम मोदी 2024 लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद भी पार्टी कार्यालय गए थे. वहां उन्‍होंने सभी कार्यकर्ताओं का धन्‍यवाद क‍िया था. तब पीएम मोदी ने कहा था क‍ि कार्यकर्ताओं के पर‍िश्रम की वजह से ही पार्टी यहां तक पहुंची है. कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्‍होंने उन राज्‍यों का जिक्र क‍िया था, जहां पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था. पीएम मोदी ने मध्‍य प्रदेश, गुजरात, ह‍िमाचल प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ समेत कई राज्‍यों के कार्यकर्ताओं को बधाई थी दी.

Tags: BJP, Pm narendra modi