कट्टरपंथियों पर भड़कीं तसलीमा नसरीन कहां- शेख हसीना खुद जिम्मेदार
कट्टरपंथियों पर भड़कीं तसलीमा नसरीन कहां- शेख हसीना खुद जिम्मेदार
Bangladesh Update News: बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद तख्ता पलट हो गया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भारत आ गई हैं. बांग्लादेश में हर जगह कट्टरपंथियों का कब्जा हो गया है.
बांग्लादेश में इस समय चारों तरफ हा-हाकार मचा हुआ है. आरक्षण के मुद्दे पर भड़की हिंसा ने पूरे बांग्लादेश को चपेट में ले लिया है. बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. जिधर देखों उधर ही लूटपाट और आगजनी हो रही है. प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी. बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के इस कृत्य की चारों ओर कड़ी भर्त्सना हो रही है. बांग्लादेश की प्रसिद्ध लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी हिंसा की आग में जलते बांग्लादेश पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इस हालात के लिए शेख हसीना को ही जम्मेदार ठहराया है.
बांग्लादेश से निर्वासित होकर भारत में रह रहीं तसलीमा नसरिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड एक्स (x) लिखा है, “1999 में जब मेरी मां अंतिम सांस गिन रही थीं और मैं उन्हें देखने के लिए बांग्लादेश में दाखिल हुई तो कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए शेख हसीना ने मुझे अपने देश से बाहर निकाल दिया. फिर कभी मुझे देश में प्रवेश नहीं करने दिया. छात्र आंदोलन में वही कट्टरपंथी शामिल रहे हैं जिन्होंने आज हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर किया.”
तसलीमा नसरीन लिखती हैं, “शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा. वह अपनी स्थिति के लिए खुद ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कट्टरपंथियों को बढ़ावा दिया. अपने लोगों को भ्रष्टाचार में शामिल होने दिया. अब बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए. सेना को शासन नहीं करना चाहिए. राजनीतिक दलों को लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता लानी चाहिए.”
Tags: Bangladesh news, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 21:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed