सड़कों की खराब हालत पर डिप्टी CM का अजीब बचाव बोले - देशभर में हैं गड्ढे
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने बेंगलुरु की खराब सड़कों पर उठ रहे सवालों का बचाव करते हुए कहा कि गड्ढे केवल बेंगलुरु में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हैं. वहीं, विपक्ष के हमले और कंपनियों के पलायन के बीच सरकार का दावा है कि रोजाना हजारों गड्ढे भरे जा रहे हैं.
