बेटे ने किया टॉप तो खुशी से झूम उठे पिता स्कूल को दे दिया यह महंगा गिफ्ट

Gariyaband News: गरियाबंद में एक बच्चा तीसरी क्लास में फर्स्ट आया तो पिता को बेहर खुशी हुई. पिता इतने गदगद हो गए कि स्कूल पहुंचकर सबसे पहले शिक्षकों को धन्यवाद किया फिर बड़ा तोहफा दे दिया. अब हर कोई उनके इस काम की जमकर तारीफ कर रहा है.

बेटे ने किया टॉप तो खुशी से झूम उठे पिता स्कूल को दे दिया यह महंगा गिफ्ट
रिपोर्टः शेख इमरान गरियाबंद. अपने बेटे के तीसरी क्लास में फर्स्ट आने पर एक पिता ने गजब कारनामा कर दिया. पिता इतना खुश हुआ कि उसने बेटे के स्कूल में एक 32 इंट का टीवी गिफ्ट कर दिया. हम किसी प्राइवेट स्कूल की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि यह वाक्या एक सरकारी स्कूल का है. पिता ने शिक्षकों की जमकर तारीफ की और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट टीवी गिफ्ट कर दिया. फिंगेश्वर के रहने वाले उत्तम साहू का बेटा नारायण साहू शासकीय कन्या प्राथमिक स्कूल फिंगेश्वर में पढ़ता है. बच्चे ने कक्षा तीसरी के वार्षिक परीक्षा में A ग्रेड से पास होकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह बात जब पिता उत्तम साहू को पता चला तो, पिता खुशी से झूम उठा और स्कूल पहुंच कर अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षकों का सम्मान करते हुए स्कूल में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने 32 इंच का टीवी भेंट किया. गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी के दौरान जवान ने खुद को मारी गोली, अपने सर्विस राइफल से किया फायर, जांच शुरू स्कूल को मिल गया गिफ्ट अधिकांस पालक परीक्षा में पास होने पर खुशी में अपने बच्चों  को गिफ्ट देते हैं या बच्चे को परीक्षा से पहले दिए वादे को पूरा करते हैं. लेकिन नारायण के पिता ने बेटे के अच्छे अंक से पास होने पर बेटे की ख्वाहिश तो पूरा करेंगे ही पर सब से पहले पिता ने स्कूल में जाकर शिक्षको को पहले धन्यवाद कहा. इसके बाद 32 इंच का टीवी देकर समानित किया. जिसकी हरकोई तारीफ कर रहा है. शिक्षकों का बढ़ाया हौसला नारायण के पिता ने बताया कि नारायण स्कूल में कक्षा पहली से लेकर कक्षा दूसरी और अब तीसरी में लगातार प्रथम आया है. नारायण बड़ा होकर सैनिक बनना चाहता है. इसके पीछे बच्चे की पढ़ाई में मेहनत और लगन तो है ही, लेकिन इसके पीछे शिक्षकों का सब से महत्वपूर्ण योगदान है. उत्तम ने कहा कि लोग अक्सर सरकारी स्कूल में पढ़ाई को लेकर कई तरह से सवाल उठाते हैं. जो कुछ हद तक सही रहता है, लेकिन आज भी ऐसे शिक्षक हैं जो सरकारी स्कूल में बच्चों को उच्च शिक्षा देने लगन से पढ़ाई करवाते हैं. ऐसे शिक्षकों का मनोबल बढ़ना चाहिए जिससे कि शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके. पालकों और शिक्षकों के बीच शिक्षा को लेकर भरोसा मजबूत बन सके. . Tags: CG News, Chhattisgarh news, Positive News, Positive StoryFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 09:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed