शाही ईदगाह पहुंची HC जज से कहा- DDA मांग रहा 12 लाख रुपये फिर जज ने
Shahi Idgah HC News: शाही ईदगाह का मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो जज ने ऐसा आदेश दिया जिससे मुस्लिम पक्ष के चेहरे खिल गए. शाही ईदगाह का कहना था कि डीडीए उनसे पार्क के इस्तेमाल के 12 लाख रुपये जो मांग रहा है वह गलत है. हालांकि हाईकोर्ट इस मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए तैयार हो गया है और जानें कब से करेगा सुनवाई.
