सबका बोझ उठाने वाले अब खुद पर बन रहे बोझ कुली का जानी दुश्‍मन कौन

Coolie Railway Station: भारत साल दर साल विकास की नई गाथा लिख रहा है. ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम से लेकर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जैसे सेक्‍टर में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. रेलवे स्‍टेशन अब एयरपोर्ट की तर्ज पर‍ि विकसित हो रहे हैं, जबकि हवाई अड्डों पर सुविधाओं को और विस्‍तार दिया जा रहा है. विकास की इस यात्रा में कुछ तबका पीछे भी छूट रहा है. उन्‍हीं में से एक है कुली. आजकल रेलवे स्‍टेशनों पर सुविधाओं का इस हद तक विस्‍तार हुआ कि रेलवे पैसेंजर्स का यह हमसफर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

सबका बोझ उठाने वाले अब खुद पर बन रहे बोझ कुली का जानी दुश्‍मन कौन