मिस्‍ट्री वायरस चांदीपुरा की राजस्थान में एंट्री उदयपुर के एक बच्चे की मौत

Udaipur News : हाल ही में चर्चा में आए खतरनाक मिस्ट्री वायरस चांदीपुरा की राजस्थान में एंट्री हो गई है. इस वायरस के लक्षण वाले उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य इलाके के एक बच्चे की गुजरात में मौत हो गई है. वहीं एक अन्य बच्चा हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती है.

मिस्‍ट्री वायरस चांदीपुरा की राजस्थान में एंट्री उदयपुर के एक बच्चे की मौत
उदयपुर. मिस्‍ट्री वायरस चांदीपुरा ने राजस्थान में दस्तक दे दी है. उदयपुर के आदिवासी इलाकों के बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण देखने को मिले हैं. उदयपुर के एक मासूम बच्चे की इस वायरस के कारण गुजरात के हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत भी हो गई. उदयपुर का 4 साल का एक अन्य मासूम इसी तरह के लक्षणों के चलते हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती है. यह वायरस 14 साल से कम उम्र के बच्चों को अपना शिकार बनाता है. डॉक्टर्स के अनुसार यह सीधा बच्चों के मस्तिष्क पर अटैक करता है. इससे पहले तो फ्लू के लक्षण नजर आते हैं और फिर बच्चा कोमा तक में चला जाता है. हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में 27 जून को उदयपुर के आदिवासी अंचल के नयाखंड के समीप बलीचा गांव के एक मासूम ने दम तोड़ दिया था. हालांकि उस दौरान मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, लेकिन उसके बाद गुजरात के कुछ और बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. उनमें चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए गए. उसके बाद उदयपुर के मासूम की मौत को भी गंभीरता से लिया गया. उसमें भी इसी तरह के लक्षण होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप चांदीपुरा वायरस से लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों ने आदिवासी अंचल में हड़कंप मचा दिया है. उदयपुर के बावलवाड़ा क्षेत्र में भी एक चार वर्षीय मासूम में चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए गए हैं. उसे भी हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के दो बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. सैंपल लेकर पुणे स्थित लैब में भिजवाए जा रहे हैं मेडिकल विभाग की टीम की ओर से दोनों बच्चों के गांव में जाकर वहां अन्य बच्चों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लेकर पुणे स्थित लैब में भिजवाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चांदीपुरा वायरस वर्ष 1965 में महाराष्ट्र के चांदीपुरा गांव में फैला था. वहीं से इसका नाम चांदीपुरा वायरस पड़ा है. यह वायरस बारिश के समय मच्छर और बड़ी मक्खियों से फैलता है. उदयपुर में मामले सामने आने के बाद मेडिकल विभाग ने गुजरात से सटे सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. 35 घरों में यह सर्वे किया गया है उदयपुर के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अंकित जैन का कहना है राज्य सरकार के जरिए इसकी सूचना मिली थी. उसके बाद फील्ड में जाकर दोनों ही जगह सर्वे कराया गया है. 35 घरों में यह सर्वे किया गया है. हिम्मतनगर में इलाज ले रहे दूसरे बच्चे की हालत ठीक है. उसे आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. पूरी सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने उदयपुर सीएमएचओ से इस पूरे मामले की रिपोर्ट ली है. बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं. वहीं सीमावर्ती जिलों में सर्विलांस-मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं. Tags: Latest Medical news, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 13:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed