सफर हो गया खास दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन में अब मिलेगा खाने का मजा

Toy Train: दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन में अब खाने-पीने की व्यवस्था शुरू हो गई है, जिससे पर्यटक नेपाली मोमो और दार्जिलिंग चाय का आनंद लेते हुए ट्रेन की सवारी कर सकते हैं. यह अनुभव दार्जिलिंग में एक नई पहल है.

सफर हो गया खास दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन में अब मिलेगा खाने का मजा
चारों ओर पहाड़ों में घिरा मनमोहक हरा भरा प्राकृतिक दृश्य. यहाँ से बर्फ से ढके कंचनजंगा से लेकर टाइगर हिल पर खड़े होकर सूर्योदय का आनंद लिया जा सकता है. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के ऐतिहासिक स्टीम इंजन वाली टॉय ट्रेन की सवारी करते हुए शैलों के शहर की यात्रा की जा सकती है. अब तक कई लोग सिलिगुड़ी से टॉय ट्रेन की सवारी करके लंबे पहाड़ी मोड़दार रास्तों, झरनों और जंगलों को पार करते हुए दार्जिलिंग की ओर रवाना होते थे. कुछ लोग दार्जिलिंग पहुँचकर या तो सो जाते थे या दार्जिलिंग स्टेशन से टॉय ट्रेन पर चढ़कर शैलों के शहर की यात्रा पर निकलते थे. लेकिन इस बार पर्यटकों को और अधिक आनंद देने के लिए टॉय ट्रेन के अंदर ही खाने-पीने की व्यवस्था शुरू की गई है. स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का आनंद अब से पर्यटक टॉय ट्रेन के अंदर बैठकर पहाड़ी नेपाली जनजातियों द्वारा बनाए गए प्रसिद्ध मोमो से लेकर दार्जिलिंग चाय का आनंद लेते हुए शहर का मज़ा ले सकते हैं. इस विषय में यहाँ घूमने आए पर्यटक अर्घ्य बसु ने कहा, “सच में, टॉय ट्रेन के अंदर बैठकर इतना सुंदर माहौल और साथ में खाना-पीना, एकदम नई बात है. यहाँ आकर बहुत अच्छा लग रहा है.” दार्जिलिंग स्टेशन का आकर्षण दार्जिलिंग स्टेशन के सामने ही तीन कमरों वाला यह टॉय ट्रेन देखा जा सकता है. शहर के बीच स्थित यह टॉय ट्रेन वास्तव में एक रेस्तरां है. चमचमाती लाइटों और अंदर सुंदर बैठने की जगह के साथ-साथ स्थानीय खाने का आनंद लेते हुए टॉय ट्रेन की खिड़की से दार्जिलिंग शहर का दृश्य देखने को मिलेगा. इस रेस्तरां के संबंध में यहाँ कार्यरत प्रेमनाथ घोष ने बताया कि लोग हमेशा कुछ नया खोजते रहते हैं. और दार्जिलिंग का मतलब है दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का हेरिटेज टॉय ट्रेन. पहले ट्रेन में सिर्फ जॉय राइड होती थी, लेकिन अब यहाँ घूमने आने वाले पर्यटक इसके अंदर बैठकर स्थानीय खाद्य पदार्थों का स्वाद ले सकेंगे. Tags: Local18, Special Project, West bengalFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 13:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed