बारिश ने बदली अलवर की फिजां बाला किले से बह रहे झरने पहाड़ों को चूम रहे बादल

Alwar news: अलवर जिले में हुई मानसून की मूसलाधार बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है. इस बारिश के कारण बाला किले से झरने बहने लगे हैं. जंगल में हरियाली की चादर दिखने लगी है. बरसाती नदियों में पानी आ गया है. सिलीसेढ़ झील और जयसमंद बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है.

बारिश ने बदली अलवर की फिजां बाला किले से बह रहे झरने पहाड़ों को चूम रहे बादल
अलवर. अलवर जिले में हुई मूसलाधार मानसूनी बारिश के कारण पूरे इलाके की फिजां बदल गई है. अलवर बाला किले से झरने बह रहे हैं. रूपारेल नदी में पानी आ गया है. बादल पहाड़ों पर ऐसे दिखाई दे रहे हैं मानों वो उनको को चूम रहे हैं. अलवर जिले में इस मानसून की बुधवार शाम से लेकर गुरुवार को दिनभर लगातार अच्छी बारिश हुई. इसके कारण सिलीसेढ़ झील और जयसमंद बांध में पानी की अच्छी आवक हुई. वहीं नटनी का बारा में रूपारेल नदी में भी पानी आ गया. नटनी के बारा से रूपारेल और जयसमंद बांध के लिए दो बरसाती नदियां निकलती है. इससे एक का पानी जयसमंद बांध में आता है जबकि रूपा रेल नदी का पानी भरतपुर की तरफ जाता है. इस बारिश के बाद अलवर शहर के बाला किला में पहाड़ों से आए पानी से किशनकुंड के झरने बहने लग गए. उसे देखने के लिए शहर के लोग वहां पहुंच गए. यह इस सीजन की सबसे अच्छी बारिश रही है. रूपारेल नदी में भी पानी बढ़ा है. एक दिन पहले भी नदी में पानी आया था. अब लगातार यहां पहाड़ों का पानी आने लगा है. जंगलों पर हरियाली छाने लगी है वहीं बारिश के बाद शहर के हालत गुरुवार देर शाम को बिगड़े नजर आए. अलवर शहर के बापू बाजार में घरों तक में पानी आ गया. नालों का पूरा पानी रोड जमा हो गया. काली मोरी पुलिया के पास पानी अधिक भरा रहा. इससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया. मानसून की अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. गर्मी से अब पूरी तरह राहत मिल गई है. अलवर जिले के जंगलों पर हरियाली छाने लगी है. अब यह छटा देखते ही बन रही है. किले में आसपास के पहाड़ों का पानी तेजी से आया अलवर शहर से लगते बाला किला में आसपास के पहाड़ों का पानी तेजी से आया. इसके कारण किशनकुंड में पानी झरने की तरह बहता दिखाई दिया. यही पानी सागर जलाशय में आया. यहां आसपास के पहाड़ों से कई जगहों पर झरने जैसा नजारा रहा. अभी भी कुछ झरने बह रहे हैं. जयसमंद बांध में दो दिन से पानी की अच्छी आवक हुई है. लेकिन अभी बहुत अधिक पानी नहीं आया है. दो दिन पहले भी बांध में पानी आया था. इस बारिश से अलवर शहर में अधिकतर रोड जलमग्न हो गई. इससे कई जगह दुपहिया वाहन फंस गए. Tags: Alwar News, Heavy rain, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 16:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed