महिला थाने में पुलिसकर्मी ने पीड़िता को बिठाया अलग कमरे में और फिर
महिला थाने में पुलिसकर्मी ने पीड़िता को बिठाया अलग कमरे में और फिर
Nagaur News: राजस्थान में एक बार फिर से पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है. नागौर जिले के महिला थाने में ही पीड़िता से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इसको लेकर एडीजी विजलेंस और नागौर पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेजी है.
नागौर. नागौर जिले के महिला थाने के एक हेड कांस्टेबल पर महिला से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने महिला से थाने में ही छेड़छाड़ की. उसने महिला को अपने साथ अलग कमरे में बिठाया. बाद में बयान दर्ज करने के नाम पर उससे छेड़छाड़ की. गलत तरीके उसे छुआ. पीड़िता ने इसकी शिकायत एडीजी विजलेंस और नागौर पुलिस अधीक्षक को भेजी है. फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं पुलिस ने भी इस संबंध में चुप्पी साध रखी है.
जानकारी के अनुसार नागौर की एक पीड़िता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है. इसी मामले में पीड़िता को एक हेड कांस्टेबल बार-बार थाने बुला रहा था. जबकि केस की जांच महिला थाने के एसएचओ कर रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि जांच अधिकारी नहीं होने के बावजूद उसे थाने बुलाया गया. वहां उसके साथ छेड़छाड़ की गई.
चाय पिलाने के बहाने छेड़छाड़ की
पीड़िता ने बताया कि उसे बयान देने के बहाने थाने बुलाया गया. इस पर वह अपने साथ परिचित महिला को लेकर थाने गई. वहां उसे एक कमरे में अलग बिठाया गया. कमरे में पहले से मौजूद पुरुषों को बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद हेड कांस्टेबल ने उसे चाय पिलाने के बहाने छेड़छाड़ की. उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ. उसने उसे जयपुर चलने के लिए कहा. वहां एक रात रुकने का दबाव बनाया.
हेड कांस्टेबल की हरकतों से असहज हो गई पीड़िता
पीड़िता का आरोप है कि वह हेड कांस्टेबल की हरकतों से असहज हो गई. वह वहां से बाहर आ गई और घर चली गई. लेकिन फिर भी उसे वापस थाने बुलाया गया. उससे कहा गया कि दहेज प्रताड़ना के मामले में तुम्हारी जेठानी के बयान लेने हैं. उसके लिए जयपुर चलना पड़ेगा. पीड़िता ने बताया कि उसने पुलिसकर्मी से कहा कि वह जेठानी को जयपुर से नागौर बुला लेगी. यहां महिला थाने में उसके बयान दर्ज कर लेवें.
हेड कांस्टेबल ने कहा कि रात में वहां मजे करेंगे
बकौल पीड़िता लेकिन हेड कांस्टेबल अड़ा रहा और कहा कि नहीं गाड़ी लेकर जयपुर चलेंगे. रात में वहां रुकेंगे. अगले दिन तुम्हारी जेठानी के बयान लेकर वापस आ जाएंगे. पीड़िता ने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल ने कहा कि रात में वहां मजे करेंगे. उसके बाद तुम्हारे पति को गिरफ्तार कर लेंगे. लेकिन पीड़िता जयपुर चलने के लिये तैयार नहीं हुई.
एडीजी और एसपी को भेजी शिकायत
पीड़िता मानें तो दहेज प्रताड़ना के मामले में वह न्याय के लिये भटक रही. उसे न्याय तो नहीं मिला उल्टा वह और ज्यादा मुसीबत में फंस गई है. अब पीड़िता ने एडीजी विजलेंस और नागौर एसपी को इस हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत भेजी है. फिलहाल उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
Tags: Nagaur News, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 09:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed