Rajasthan: बदमाशों ने की युवक की क्रूरतापूर्वक हत्या वाहन से कुचलने का किया प्रयास बवाल मचा
Rajasthan: बदमाशों ने की युवक की क्रूरतापूर्वक हत्या वाहन से कुचलने का किया प्रयास बवाल मचा
Youth brutally murdered in Karauli: राजस्थान के करौली जिले में एक युवक की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को अंजाम दो हिस्ट्रीशीटर्स (History sheeters) और उनके साथियों ने दिया है. कुडगांव थाना इलाके में हुई इस वारदात में बदमाश युवक को मारपीट कर जंगल में छोड़ गये थे. पढ़ें पूरा मामला.
हाइलाइट्सकरौली के कुडगांव थाना इलाके में हुई वारदातमृतक के परिजनों ने लगाया गोली मारने का आरोप
करौली. राजस्थान के करौली जिले के कुडगांव थाना इलाके में एक युवक से बुरी तरह से मारपीट कर उसकी हत्या (Brutally murdered) कर दी गई. हत्या का आरोप इलाके के दो हिस्ट्रीशीटर और उनके साथियों पर लगा है. बदमाश युवक को मारपीट करके जंगल में छोड़ गये थे. सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवक को वहां से उठाया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को उठाने से इनकार कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि बदमाशों युवक के साथ लाठी डंटों से मारपीट की. बाद में गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. युवक के पैरों में गोली (Shot) भी मारी गई है. वारदात के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन का अमला ग्रामीणों से समझाइश में जुटा है.
कुडगांव थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि शनिवार देर शाम कुछ बदमाश लेदिया निवासी मोनू उर्फ हरिनारायण (27) को खूबपुरा गांव के जंगल में मारपीट कर घायलवस्था में पटककर फरार हो गये. इसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और मोनू को लेकर गंगापुर के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया. लेकिन उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. बाद में वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने युवक के शव को करौली हॉस्पिटल लाकर मोर्चरी में रखवाया है.
दो दिन पहले बहन के घर गया था मोनू
परिजनों का आरोप है कि मोनू उर्फ हरिनारायण 2 दिन पूर्व अपनी बहन के पास गया था. शनिवार शाम को सनेट गांव से लौटते समय इलाके के हिस्ट्रीशीटर पीएल भड़क्या और लाला कोडिया ने साथियों ने मोनू से मारपीट की. बाद में उसे घायलवस्था में खूबपुरा के जंगलों में छोड़ गये. मोनू के घायल होने की सूचना उनको फोन पर मिली. उसके बाद वे मोनू को लेकर गंगापुर के निजी अस्पताल पहुंचे. वहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने एफएसएल की टीम से घटनास्थल से साक्ष्य उठवाये हैं. प्रारंभिक जांच में उनके बीच कोई विवाद होने की बात सामने आ रही है. विवाद क्या था इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
बड़ी संख्या में अस्पताल में जुटे ग्रामीण
आक्रोशित परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है. रविवार को सुबह इसकी सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना पर डीएसपी मनराज मीणा सहित अतिरिक्त पुलिस बल हॉस्पिटल पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण नहीं मानें हैं. वे अपनी मांग पर अड़े हुये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Karauli news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 11:32 IST