LIVE: करौली-धोलपुर सीट पर दोनों प्रत्याशी नए हैं किस पर मेहरबान होगा मतदाता
LIVE: करौली-धोलपुर सीट पर दोनों प्रत्याशी नए हैं किस पर मेहरबान होगा मतदाता
Karauli Dholpur Chunav Result 2024 LIVE: राजस्थान की करौली धौलपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां इस बार कांग्रेस ने गहलोत सरकार में मंत्री रहे भजनलाल जाटव को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने करौली पंचायत समिति की प्रधान रही इंदु देवी जाटव पर भरोसा जताया है. यहां मुकाबला भी दोनों के बीच सीधा है. तीसरा ऐसा कोई प्रत्याशी नहीं है जो मुकाबले को त्रिकोणीय बना सके.
करौली. डांग इलाके के रूप में करौली और चंबल नदी तथा इसके जंगलों के लिए मशहूर धौलपुर जिले को मिलाकर बनी करौली धौलपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां की राजनीति शांत स्वभाव की रही है. यह इलाका दूसरी अन्य गतिविधियों के लिए ज्यादा चर्चित रहता है. जग प्रसिद्ध कैला देवी और श्रीमहावीरजी मंदिर की धरा वाली इस सीट से बीजेपी ने इस बार अपने मौजूदा सांसद डॉ. मनोज राजौरिया का टिकट काटकर करौली पंचायत समिति की प्रधान रही इंदुदेवी को टिकट थमा रखा है. वहीं कांग्रेस ने गहलोत सरकार में मंत्री रहे भजनलाल जाटव पर भरोसा जता रखा है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम अशोक गहलोत के खास रहे भजनलाल जाटव भरतपुर के वैर से आते हैं. लिहाजा उन पर बाहरी होने ठप्पा लगा हुआ है. जबकि इंदु देवी करौली की हैं. भगवान मदन मोहन की धरा करौली धौलपुर में बीजेपी किसी स्थानीय बड़े मुद्दे की बजाय राम मंदिर, धारा 370 और मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनाती रही. जबकि कांग्रेस बीते दस साल से सूबे की 25 की 25 सीटें बीजेपी के कब्जे में होने के बावजूद विकास नहीं होने आरोप लगा कर जनता के बीच पहुंची है.
विकास की बाट जोह रहा है करौली धौलपुर
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर करौली और दौसा के बॉर्डर पर स्थित है. चंबल नदी में स्थित घड़ियाल सेंचुरी और धौलपुर के मचकुंड मंदिर वाले इस लोकसभा क्षेत्र में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की गाहे-बगाहे उपस्थिति होती रहती है. राजे धौलपुर स्थित अपने महल में आती-जाती रहती हैं. बीजेपी के स्थानीय नेता राजे का आशाीर्वाद लेने पहुंचते रहते हैं. सरकार बीजेपी हो या फिर कांग्रेस की यह इलाका अभी भी विकास की बाट जोह रहा है. इस बार भी विकास के चुनावी वादे किए गए हैं. यह दीगर बात है कि वो कितने पूरे हो पाएंगे.
बीते चुनाव में बीजेपी एक लाख से कम के अंतर से जीती थी
राजस्थान की अन्य सीटों की तरह करौली-धौलपुर सीट भी बीते 10 बरसों से बीजेपी के कब्जे में है. यहां साल 2019 में बीजेपी के मनोज राजौरिया ने कांग्रेस के संजय कुमार को हराया था. इन चुनावों में राजौरिया को 526443 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर राजस्थान की अन्य सीटों के मुकाबले कम रहा था. उन्हें 2019 में 52.69 फीसदी वोट मिले थे. उनकी जीत का अंतर केवल 97682 वोटों का था. 2014 के चुनाव में राजौरिया का वोट शेयर 47.57 था. लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी के राजौरिया को 402408 वोट मिले थे. उन चुनावों में उनकी जीत का अंतर केवल 27216 था.
Tags: Dholpur news, Karauli news, Loksabha Election 2024, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 07:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed