Hindi Diwas 2022: हिंदी के 10 प्रकार को जानिये देश से निकल कर विदेशों में पहुंच रही हिंदी

हिंदी दिवस पर जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष व कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर किशोरी लाल रेगर ने हिंदी के 10 प्रकारों से अवगत करवाया. उनका कहना है कि वर्तमान में हिंदी का महत्व सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. हिंदी का क्षेत्र व्यापक होते हुए अब पड़ोसी मुल्कों से होते हुए विकासशील देशों तक भी देखने को मिल रहा है

Hindi Diwas 2022: हिंदी के 10 प्रकार को जानिये देश से निकल कर विदेशों में पहुंच रही हिंदी
मुकुल परिहार जोधपुर. बुधवार 14 सितंबर को देश भर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के जोधपुर के प्रतिष्ठित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से राष्ट्रीय हिंदी दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष व कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर किशोरी लाल रेगर ने हिंदी पर उद्बोधन देते हुए हिंदी के दस प्रकारों से अवगत करवाया. उनका कहना है कि वर्तमान में हिंदी का महत्व सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. हिंदी का क्षेत्र व्यापक होते हुए अब पड़ोसी मुल्कों से होते हुए विकासशील देशों तक भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जनपदीय भाषाओं के साथ मिलने वाली भाषाओं के सामंजस्य से ही हिंदी अपना अस्तित्व बनाए हुए हैं. प्रोफेसर रेगर का कहना है कि वर्तमान में रोजगार के क्षेत्र में भी हिंदी का अधिक महत्व देखा जा रहा है. अगर हिंदी भाषा का अध्ययन करें तो यह देखने को मिलेगा कि रोजगार के क्षेत्र में हिंदी भाषा एक अलग महत्व रखती है. यदि हम स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बात करें तो प्रथम श्रेणी से लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षक तक में हिंदी भाषा का महत्त्व देखा जा सकता है. साथ ही विश्वविद्यालय में भी हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार देखने को मिल रहा है. हिंदी विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ-साथ शोधार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. हिंदी विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा, हिंदी को लेकर कई रोचक जानकारियां भी शिक्षकों के द्वारा बताई गई. क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस 14 सितंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया था कि हिंदी भारत की राजभाषा होगी. इस दिन को चिह्नित करने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. यह दिन ब्यौहार राजेंद्र सिम्हा का जन्मदिन भी है, जो एक प्रशंसित भारतीय विद्वान थे. हिंदी के इन 10 प्रकारों से कराया अवगत कला संकाय के अधिष्ठाता और हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफ़ेसर किशोरी लाल रेगर ने हिंदी के 10 प्रकारों को बताया जिसमें 1. साहित्यिक हिंदी, 2. मीडिया की हिंदी, 3. समाचारपत्रों की हिंदी, 4. जनपद की हिंदी, 5. लोक की हिंदी, 6. बाजार की हिंदी, 7. विज्ञापन की हिंदी, 8. सिनेमा की हिंदी, 9. डिजिटल की हिंदी, 10. कार्यालय की हिंदी है. इनका यह कहना प्रोफेसर रेगर ने अपना उद्बोधन देते हुए हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हिंदी जनपद में भाषाओं को साथ लेकर चलती है. राजस्थानी, अवधी, बरेली, हरियाणवी, खड़ी बोली, कन्नौजी इत्यादि इसमें महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सात समुंदर पार भी हिंदी का व्यापक स्तर पर प्रसार हो रहा है जो हिंदी के लिए शुभ संकेत है. रोजगार के क्षेत्र में भी हिंदी में व्यापक अवसर प्रदान किए गए हैं. स्कूली शिक्षा की बात करें या उच्च शिक्षा की बात करें हर क्षेत्र में हिंदी का अपना एक अलग महत्व है. ‘ठंडा मतलब कोका कोला’ लाइन का 2.50 करोड़ में बिकना बताता है हिंदी की व्यापकता उन्होंने विज्ञापन हिंदी की बात करते हुए बताया कि जहां एक कोल्ड ड्रिंक की टैग लाइन ठंडा मतलब कोका कोला ढाई करोड़ में बिक सकती है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंदी की व्यापकता कितनी तेजी से देश-विदेश में महत्व रखती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Hindi Divas, Hindi Diwas, Jodhpur News, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 18:12 IST