Nainital: ऐतिहासिक बैंड स्टैंड पर मंडरा रहा खतरा भू-धंसाव बना वजह
Nainital: ऐतिहासिक बैंड स्टैंड पर मंडरा रहा खतरा भू-धंसाव बना वजह
Band Stand Nainital: नैनीताल के मल्लीताल में बने ऐतिहासिक बैंड स्टैंड पर इन खतरा मंडरा रहा है. दरअसल बैंड स्टैंड की ओर जाने वाली सीढ़ी और बैंड स्टैंड के बीच दरार बढ़ रही है.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल में ऐतिहासिक बैंड स्टैंड (Band Stand Nainital) स्थित है, जो यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर खासा आकर्षित करता है. इस बैंड स्टैंड पर अक्सर पर्यटक घूमते, बैठते और सुंदर नैनीझील को निहारते हुए दिख जाते हैं. हालांकि यह जगह अब खतरे की जद में आने लगी है.
दरअसल नैनीताल के मल्लीताल के चिल्ड्रन पार्क और आसपास कई जगहों पर भू-धंसाव बैंड स्टैंड के लिए खतरा बन रहा है. इलाके के ‘जूम लैंड’ के नजदीक काफी संख्या में पर्यटक टहलते और झील का दीदार करते हुए दिख जाएंगे. हालांकि यह इलाका भी अब धीरे-धीरे खतरा बनता जा रहा है. दरारें दीवार के लिए भी मुसीबत बन रही हैं. समय रहते अगर इस पर काम नहीं किया जाता है, तो यह भविष्य में होने वाले बड़े खतरे को संकेत दे रहा है.
प्रशासन जल्दी उठाए कदम, वरना…
इसके अलावा बैंड स्टैंड की ओर जाने वाली सीढ़ी और बैंड स्टैंड के बीच भी दरार बढ़ रही है. बीते दिनों चिल्ड्रन पार्क के पास की दीवार का कुछ हिस्सा झील में समा गया था. इससे बैंड स्टैंड के झील में समाने का खतरा और बढ़ गया है. स्थानीय निवासी मोहम्मद जावेद का कहना है कि झील के किनारे की दीवार काफी पुरानी है. इस पर लोड काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसका कम होना बेहद जरूरी है. प्रशासन को क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव को लेकर जल्द ही कुछ करना चाहिए.
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एके वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा.
जिम कॉर्बेट की मदद से बना था बैंड स्टैंड
बता दें कि मल्लीताल स्थित बैंड स्टैंड को बनाने के लिए मशहूर शिकारी जिम कॉर्बेट का पूरा सहयोग रहा था. साल 1935 के करीब जिम कॉर्बेट ने इस बैंड स्टैंड के निर्माण के लिए 7300 रुपये की धनराशि दी थी. यह पैसा उन्होंने दान स्वरुप दिया था. शुरुआत में यह लकड़ी का हुआ करता था, जो झील के किनारे बेहद सुंदर लगता था. निर्माण होने के बाद से ही यह जगह संस्कृति और कला को प्रस्तुत करने का स्थल बन गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 17:42 IST