झुंझुनूं का धनखड़ अस्पताल सीज नोटिस चस्पा डॉक्टर के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन!
झुंझुनूं का धनखड़ अस्पताल सीज नोटिस चस्पा डॉक्टर के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन!
Jhunjhunu News: झुंझुनूं में किडनी कांड उजागर होने के बाद अलर्ट मोड पर आए प्रशासन ने धनखड़ अस्पताल को सीज कर वहां पर नोटिस चस्पा कर दिया है. अब इस मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल के संचालक डॉ. सुभाष धनखड़ का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की कार्रवाई की जा सकती है.
झुंझुनूं. झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल में किडनी कांड उजागर होने के बाद जिला और मेडिकल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने धनखड़ अस्तपताल को पूरी तरह से सीज कर वहां नोटिस चस्पा कर दिया है. इससे पहले वहां से दस्तावेजों को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया. मामले की जांच के लिए गठित चिकित्सकों की कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद इस केस में आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए पर डॉ. संजय धनखड़ का आरएमसी में रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का कदम उठाया जाएगा. अगर धनखड़ का रजिस्ट्रेशन कैंसिल होता है तो वे फिर कहीं भी प्रेक्टिस नहीं कर सकेंगे.
झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल में किडनी कांड का खुलासा होने के बाद मंगलवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने अस्पताल का निरीक्षण कर जांच की. उसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देकर तत्काल जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने और कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस पर पांच चिकित्सकों की टीम में पूरे दस्तावेज की जांच की और रिकॉर्ड जब्त कर लिया.
पीड़िता को बीकानेर भर्ती कराया गया है
उसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजकुमार डांगी और उपखंड अधिकारी सुमन सोनल शाम को धनखड़ अस्पताल पहुंचे. प्रशासन ने धनखड़ अस्पताल को पूरी तरह से सीज कर वहां नोटिस चस्पा कर दिया गया. वहीं पीड़िता नुआ निवासी ईद बानो की तबीयत खराब होने के बाद उसे बीकानेर भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टर ने खराब की बजाय सही वाली किडनी निकाल दी थी
उल्लेखनीय है कि धनखड़ अस्पताल के संचालक डॉक्टर संजय धनखड़ ने ईद बानो का गलत ऑपरेशन करते हुए उसकी खराब किडनी की बजाय सही वाली किडनी निकाल दी थी. इससे ईद बानो की तबीयत खराब हो गई थी. ईद बानो तबीयत खराब होने पर उसे जयपुर किया गया था. जयपुर में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था. डॉ. संजय धनखड़ पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं.
Tags: Big news, Jhunjhunu news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 14:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed