कौन थी वो रहस्यमय महिला जिसे यीशु मसीह की सीक्रेट वाइफ कहा जाता है
हालांकि पारंपरिक ईसाई मान्यताएं कहती हैं कि यीशु ताजिंदगी अविवाहित रहे. लेकिन कुछ हालिया किताबों में दावा किया गया है कि उनकी शिष्या कही जाने वाली मैरी मैग्डलीन उनकी "सीक्रेट वाइफ" थीं. "द डा विंची कोड" जैसी किताबों ने इस विचार को लोकप्रिय बनाया कि मैरी यीशु की पत्नी थीं और उनकी दो संतानें भी थीं. जानते हैं कि इसके बारे में क्या कहा गया है.