पुलिस से घिरा हिस्ट्रीशीटर कोई चारा नहीं देखकर खुद की कनपटी पर मारी गोली

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले में आज हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. इस हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए हरियाणा एसटीएफ की टीम आई हुई थी. पुलिस से घिरा देखकर हिस्ट्रीशीटर ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली.

पुलिस से घिरा हिस्ट्रीशीटर कोई चारा नहीं देखकर खुद की कनपटी पर मारी गोली
झुंझुनूं. झुंझुनूं के सिंघाना थाना इलाके के खानपुर गांव के समीप हरियाणा के एक हिस्ट्रीशीटर खुद को ही गोली मारकर जान दे दी है. इस हिस्ट्रीशीटर के पीछे हरियाणा के बहादुर​गढ़ की एसटीएफ टीम लगी हुई थी. उसे आज इनपुट मिला था कि वांटेड बदमाश संजय उर्फ भेड़िया राजस्थान के खानपुर में छिपा हुआ है. इस पर बहादुरगढ़ एसटीएफ के एएसआई धर्म जीत सिंह के नेतृत्व में छह पुलिसकर्मियों की टीम ने खानपुर में संजय उर्फ भेड़िया के संभावित जगहों को घेर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस से घिर जाने के बाद संजय उर्फ भेड़िया ने अपने ही देशी कट्टे से तीन राउंड फायर किए. उसने पहला फायर उसने हवा में किया. दूसरा फायर जमीन पर और फिर तीसरा फायर अपनी कनपटी पर किया. गोली लगने के बाद संजय उर्फ भेड़िया जमीन पर गिर गया. बहादुरगढ़ एसटीएफ की टीम ने उसे वहां से उठाया. बाद में वह अपनी गाड़ी से संजय उर्फ भेड़िया को सिंघाना के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची. वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. झोझू कलां थाने का हिस्ट्रीशीटर था संजय उर्फ भेड़िया फिलहाल संजय उर्फ भेड़िया के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. उसके परिजनों को सूचना दी जा रही है. संजय उर्फ भेड़िया प्रजापत (35) चरखी दादरी जिले के झोझू कलां थाना इलाके के कलिहाना गांव का रहने वाला था. वह झोझू कलां थाने का हिस्ट्रीशीटर था. हरियाणा पुलिस ने इस वांटेड बदमाश पर पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था. पिछले दिनों गुरुग्राम में एक वारदात करने के बाद से बहादुरगढ़ एसटीएफ संजय उर्फ भेड़िया की तलाश में थी. आज सुबह ही संजय उर्फ भेड़िया ने अपना मोबाइल ऑन किया था सूत्रों की मानें तो आज सुबह ही संजय उर्फ भेड़िया ने अपना मोबाइल ऑन किया था. उसके बाद बहादुरगढ़ एसटीएफ को संजय उर्फ भेड़िया की लोकेशन मिल गई. इसके बाद बहादुरगढ़ एसटीएफ ने जाल बिछाकर खानपुर गांव में ही संजय उर्फ भेड़िया को घर लिया. एसटीएफ से खुद को घिरा हुआ देखकर संजय उर्फ भेड़िया ने खुद को गोली मार ली. फिलहाल हरियाणा पुलिस और सिंघाना पुलिस को संजय उर्फ भेड़िया के परिजनों के आने का इंतजार है. उनसे रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed