जेल से लौटे अपराधी कहीं कांड तो नहीं कर रहे इस जिले की पुलिस ने टेढ़ी की नजर

Gopalganj News: बिहार के आईपीएएस अधिकारी अवधेश दीक्षित की गोपालगंज एसपी के तौर पर जॉइनिंग के चंद दिन ही हुए हैं, लेकिन वे लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. अब जेल से जमानत पर बाहर आए कुख्यात कैदियों को लेकर वे काफी सख्त नजर आ रहे हैं और पुलिस महकमे के कर्मियों कड़े कदम उठाने के निर्देश दिये हैं.

जेल से लौटे अपराधी कहीं कांड तो नहीं कर रहे इस जिले की पुलिस ने टेढ़ी की नजर
हाइलाइट्स चनावे जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को भेजा जायेगा सेंट्रल जेल, मुलाकाती सिस्टम पर रहेगी नजर. गोपालगंज जेल से जमानत पर रिहा हुए कुख्यात कैदियों पर एसपी अवधेश दीक्षित ने दिये खास निर्देश. गोपालगंज. बिहार में गोपालगंज जिले के चनावे जेल में चिकित्सक डॉ भूदेव सिंह की हत्या होने के बाद से यह मंडल कारा सुर्खियों में आया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन की यहां पर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रहती है. जेल से लगातार मिल रही अपराधियों की गतिविधियों को लेकर जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. गोपालगंज के चनावे जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को जल्द ही सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जायेगा. साथ ही कैदियों से मुलाकाती के सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा. एक-एक गतिविधियों पर प्रशासन की नजर रहेगी. चनावे जेल में लंबे समय से बंद कुख्यात अपराधियों को सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. प्रभारी डीएम सह डीडीसी और एसपी ने इसको लेकर जांच की है. जांच के बाद सेंट्रल जेल में भेजे जाने वाले कैदियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन कैदियों पर भी विशेष नजर रहेगी जो जमानत पर जेल से बाहर हैं. गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित का कहना है कि अपराधी जमानत के बाद जेल से बाहर निकल रहे हैं तो पुलिस उनके घर-घर जाकर सत्यापन करेगी कि ये सभी किस गतिविधि से जुड़े हुए हैं. यदि समाज के मुख्य धारा से जुड़े हैं और अपने कारोबार व्यवसाय और परिवार के साथ रह रहे हैं तो पुलिस उन पर नजर रखेगी. एसपी ने कहा कि वैसे अपराधी जो जमानत पर जेल से बाहर निकालने के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं, तो पुलिस उनकी जमानत को रद्द करने के लिए अनुशंसा करेगी और फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी. बता दें कि गुरुवार को डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्राजल के साथ प्रशासन की टीम ने बंदियों के वार्डों में गहन तलाशी ली. इस क्रम में अधिकारियों ने कुख्यात कैदियों के गतिविधियों और दिनचार्य के बारे में जानकारी ली, इसके बाद जेल प्रशासन को कई आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया. गौरतलब है कि गृह विभाग के निर्देश पर सुबह होते ही चनावे जेल में छापेमारी अभियान चलाया गया. अचानक हुई छापेमारी से हड़कंम मच गया. हालांकि बंदियों के पास से किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सका. गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि मंडल कारा में मुलाकाती सिस्टम पर नजर रहेगी और कुख्यात बंदियों से मुलाकती करनेवाले का सत्यापन भी किया जाएगा. डीडीडी व एसपी की जांच के बाद मंडल कारा की सुरक्षा में और चौकसी बढ़ा दी गयी. डीडीडी द्वारा जेल प्रशासन को साफ-सफाई के अलावा प्रवेश के दौरान ही मुख्य गेट पर बंदियों की चेकिंग सख्ती के साथ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मुलाकाती में आनेवाले लोगों की भी जांच कड़ाई से करने को कहा गया. कार्रवाई के दौरान थावे प्रखंड के पदाधिकारी, थानाध्यक्ष के अलावा जिला प्रशासन के कई अधिकारी शामिल थे. Tags: Bihar crime news, Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj PoliceFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 10:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed