राजस्थान में मौसम ने मचाई अफरातफरी जयपुर में देर रात आए अंधड़ ने हिला डाला
राजस्थान में मौसम ने मचाई अफरातफरी जयपुर में देर रात आए अंधड़ ने हिला डाला
Rajasthan Weather Today Latest News: राजस्थान के मौसम में आए बदलाव के कारण आंधी-तूफान और बारिश का दौर जारी है. जयपुर में जहां शनिवार देर रात जबर्दस्त अंधड़ आया वहीं जोधपुर के भोपालगढ़ में अच्छी बारिश हुई. पाली के देसूरी में ओले भी गिरे.
जयपुर. राजस्थान में मौसम का बवाल जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से जहां कई इलाकों में बारिश होने का दौर जारी है वहीं शनिवार देर राजधानी जयपुर में जबर्दस्त अंधड़ आया. इस दौरान हवा की स्पीड इतनी तेज थी कि लोग एकबारगी तो सहम गए. सड़कों पर सिवाय उड़ती धूल के कुछ नजर नहीं आ रहा था. उसके बाद हुई हल्की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया. मौसम में आई इस तब्दीली से प्रदेश के कई इलाकों में तामपान में गिरावट दर्ज की गई है और वह सामान्य से नीचे आ गया है.
राजस्थान के मौसम में लगातार आ रहे बदलाव के बीच जयपुर में रात करीब 12 बजे जबर्दस्त अंधड़ आया. तेज धूलभरी हवाओं ने लोगों को हिला डाला. चारों तरफ धूल ही धूल के बंवडर के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दिया. उसके बाद राजधानी के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हुई. धूलभरी आंधी और हल्की बारिश से तापमान गिर गया और मौसम सुहावना हो गया. रविवार को सुबह चली ठंडी बयार के कारण बड़ी संख्या में लोग चहलकदमी करने के लिए घरों से बाहर निकले. शहर के गार्डन मॉर्निंग वॉकर्स से आबाद रहे.
देसूरी में बारिश के साथ गिरे ओले
इससे पहले शनिवार को जोधपुर के भोपालगढ़ में अच्छी बारिश से होने से वहां भी लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिल गई. पाली के देसूरी में बारिश के साथ ओले गिरे. देसूरी समेत नाल घाट सेक्शन में अच्छी बारिश हुई. भीलवाड़ा में भी दिनभर की गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. उसके बाद शहर में तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल गया. श्रीगंगानगर में हुई बारिश के बाद वहां दिन का पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया. श्रीगंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच रहा
मौसम विभाग के अनुसार मौसम में आए बदलाव के कारण शनिवार रात को आठ बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान में कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. आगामी 3 दिनों के दौरान हीटवेव/लू से राहत मिलने की संभावना है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 08:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed