ब्राह्मण चार बच्चे पैदा तो कर लें उनकी अच्छी परवरिश की जिम्मेदारी कौन लेगा
Vishnu Rajoria News: विष्णु राजोरिया जी क्या आपने महंगाई का नाम सुना है? सुने तो जरूर होंगे पर उसका दंश नहीं झेलते होंगे. आपलोग बड़े आदमी हैं. महंगाई से आपको क्या-लेना देना. आपके लिए महंगाई कोई बड़ी चीज नहीं. आम आदमी से पूछिए. आज के वक्त में दो बच्चों के साथ परिवार चलाना कितना मुश्किल होता है.
