अंता उपचुनाव की हार पर BJP में मचा घमासान एक चिट्ठी ने खोल दी पूरी पोल
Rajasthan BJP Politics : अंता उपचुनाव में हुई बीजेपी की करारी हार को लेकर अब पार्टी में अंदरखाने घमासान मचने लग गया है. बड़े नेताओं की कमियां गिनाई जाने लगी है. हार के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया जाने लगा है. पार्टी में खींचतान चुनाव से पहले ही शुरू हो गई थी. इसका सीधा असर चुनाव परिणामों पर दिखा. पार्टी में चल रही यह खींचतान अब छबड़ा से सात बार विधायक चुने जा चुके प्रताप सिंह सिंघवी के पत्र से सामने आई है. जानें क्या लिखा है इस पत्र में.