नीट JEE UPSC परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेस्ट है यह किताब इसी से करें पढ़ाई

NCERT Solutions: जेईई, नीट, यूपीएससी परीक्षा आदि की तैयारी करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स एनसीईआरटी किताबों को प्रिफरेंस देते हैं. केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय समेत सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में एनसीईआरटी सिलेबस से पढ़ाई करवाई जाती है. एंट्रेंस एग्जाम्स और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी एनसीईआरटी सॉल्यूशंस से सवाल पूछे जाते हैं.

नीट JEE UPSC परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेस्ट है यह किताब इसी से करें पढ़ाई
नई दिल्ली (NCERT Solutions For NEET). अगर आप जेईई, नीट या यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एनसीईआरटी किताबों से दोस्ती जरूर कर लें. सभी छोटे-बड़े एंट्रेंस एग्जाम और प्रतियोगी परीक्षाओं में एनसीईआरटी सॉल्यूशन से सवाल पूछे जाते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में भी NCERT सिलेबस से कई सवाल पूछे गए थे. 12वीं के बाद डॉक्टरी व इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेस की पढ़ाई करने के लिए NCERT किताबों से पढ़ाई करना जरूरी है. एनसीईआरटी सिलेबस सीबीएसई द्वारा निर्धारित किया जाता है (CBSE Syllabus). एनसीईआरटी सॉल्यूशन बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए तो परफेक्ट हैं ही, यूपीएससी परीक्षा में भी काफी काम आते हैं. स्टेट व नेशनल लेवल की सभी परीक्षाओं में एनसीईआरटी सिलेबस पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं. Topper Learning के कॉन्टेंट एक्सपर्ट जयेश शाह की मानें तो किसी भी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए 6वीं से 12वीं तक की NCERT किताबों से पढ़ाई करनी चाहिए. जानिए क्यों. 1- सीबीएसई सिलेबस पर आधारित हैं NCERT की किताबें एनसीईआरटी का फुल फॉर्म नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग है (NCERT Full Form). एनसीईआरटी सिलेबस सीबीएसई पर आधारित होता है. एनसीईआरटी की किताबों में वही टॉपिक्स और जानकारी होती है, जो सीबीएसई द्वारा अप्रूव की जाती है. 2- NCERT सिलेबस में बेसिक्स पर फोकस एनसीईआरटी की किताबों में बेसिक्स पर काफी फोकस किया जाता है (NCERT Syllabus). जेईई, नीट, यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में सफल होने के लिए किसी भी टॉपिक के बेसिक्स पता होने चाहिए. NCERT की क्लास 6 से 12वीं तक की किताबें पढ़ने वालों के लिए इन परीक्षाओं में पास होना आसान है. यह भी पढ़ें- अगले साल CBSE बोर्ड परीक्षा कब होगी? सैंपल पेपर से समझें नया पैटर्न 3- समझने में आसान है भाषा एनसीईआरटी किताबों का कॉन्टेंट काफी आसान भाषा में लिखा जाता है (NCERT Books). इसीलिए स्टेट बोर्ड से लेकर नेशनल बोर्ड तक के स्टूडेंट्स इसे तुरंत समझ लेते हैं. इसमें किसी तरह की कॉम्प्लेक्सिटी नहीं होती है. NCERT सैंपल पेपर से सभी डाउट्स सॉल्व भी कर सकते हैं. 4- हर चैप्टर के अंत में मिलती है समरी सभी विषयों की एनसीईआरटी बुक्स में हर चैप्टर के लास्ट में उसकी समरी दी जाती है. इससे शॉर्ट नोट्स बनाने में मदद मिल जाती है. साथ ही ब्रीफ में पता चल जाता है कि उस चैप्टर में क्या-क्या है. रिवीजन करते समय इससे बहुत मदद मिलती है. यह भी पढ़ें- सिविल सर्विस का मॉक इंटरव्यू वीडियो वायरल, पूछा कैटरीना कैफ से जुड़ा सवाल 5- साइंस के लिए बेस्ट है NCERT एनसीईआरटी किताबें साइंस विषय की पढ़ाई करने के लिए काफी उपयुक्त मानी जाती हैं (NCERT 12th Science Book). इसीलिए जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स एनसीईआरटी किताबों को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. सीबीएसई बोर्ड 12वीं साइंस स्टूडेंट्स भी इसी से पढ़ाई करते हैं. Tags: Cbse board, Competitive exams, Entrance exams, School syllabusFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed