कभी राष्‍ट्रपति पर दिया था घटिया बयान अब ममता के मंत्री ने महिला ऑफिसर को

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तृणमूल कांग्रेस के रामनगर से विधायक गिरि स्थानीय लोगों के बीच मौजूद थे. टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो में उन्हें महिला अधिकारी मौमिता साहू को कथित तौर पर धमकाते हुए देखा जा सकता है.

कभी राष्‍ट्रपति पर दिया था घटिया बयान अब ममता के मंत्री ने महिला ऑफिसर को
हाइलाइट्स अखिल गिरी ममता बनर्जी सरकार में मत्स्य पालन मंत्री हैं. अखिल गिरी पर एक महिला वन अधिकारी को धमकाने का आरोप है. सोशल मीडिया पर अखिल गिरी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. नई दिल्‍ली. वेस्‍ट बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री अखिल गिरि एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दो साल पहले द्रौपदी मुर्मू की राष्‍ट्रपति पद पर नियुक्ति के वक्‍त उनके रंग रूप पर घटिया टिप्‍पणी कर चर्चा में आए गिरी एक बार फिर गलत वजहों से पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं. इस बार उनपर स्‍टेट की एक महिला अफसर को धमाने का आरोप लगा है. आरोप है कि मंत्री जी ने वन विभाग की एक महिला अधिकारी और उनकी टीम के सदस्यों को जमकर धमकाया और उन्‍हें अपशब्द भी कहे. यह घटना उस समय हुई जब वे पूर्वी मेदिनीपुर जिले में ताजपुर समुद्र तट के करीब विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटवा रही थीं तृणमूल कांग्रेस के रामनगर से विधायक गिरि स्थानीय लोगों के बीच मौजूद थे. टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो में उन्हें महिला अधिकारी मौमिता साहू को कथित तौर पर धमकाते हुए देखा जा सकता है. इस घटना से विवाद पैदा हो गया है. तृणमूल कांग्रेस ने अपने मंत्री के व्यवहार की आलोचना की है और कहा कि पार्टी उनके बयान का समर्थन नहीं करती है. समुद्र किनारे दुकान हटाने का मामला… राज्य वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ताजपुर में समुद्र तट के पास वन विभाग की जमीन पर कुछ दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थीं. ये दुकानें समुद्र के इतने नजदीक थीं कि हाई-टाइड के दौरान पानी में डूब भी जाती थीं. शुक्रवार रात को इन दुकानों को हटा दिया गया.’’ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के बारे में जानने के बाद गिरि स्थानीय व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और शनिवार को वन विभाग के अधिकारियों से उनकी झड़प हो गई. यह भी पढ़ें:- 15 दिन में दूसरी बार नागपुर में देवेंद्र फडणवीस… निशाने पर BJP का सबसे बड़ा पद? बोले- केवल मीडिया कयास लगा रही… West Bengal Minister Akhil Giri threatens a lady Forest Officer because she was performing her duty to remove illegal encroachment in forest areas. What did he say – 1. “সরকারি কর্মচারী, মাথা নিচু করে কথা বলবেন।” – You are a government employee, bow down your head (infront of… pic.twitter.com/CDrULP9Mli — BJP West Bengal (@BJP4Bengal) August 3, 2024

मंत्री जी बोले- गरीब लोगों को परेशान कर रही थी अफसर…
गिरि ने न्‍यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार रात को कई दुकानें हटा दीं. वन भूमि पर कई निर्माण हुए हैं, लेकिन विभाग उन पर कुछ नहीं कर सका. वन विभाग इन गरीब लोगों को परेशान कर रहा है.’’ संपर्क करने पर साहू ने गिरि द्वारा उन्हें और उनके सहयोगियों को दी गई धमकी के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि राज्य के वन मंत्री बिरबाहा हांसदा ने महिला अधिकारी से संपर्क किया और पूरी घटना का संज्ञान लिया.

तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना पर क्‍या कहा?
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी दोनों मामले पर नजर रखे हुए हैं. घोष ने कहा, ‘‘हम गिरि के शब्दों और व्यवहार का विरोध करते हैं. इसकी जरूरत नहीं थी. अगर उन्हें वन विभाग के बारे में कुछ कहना था, तो वे बिरबाहा हांसदा को बता सकते थे. इसके बजाय, महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारी पार्टी इसका समर्थन नहीं करती. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी और महासचिव अभिषेक बनर्जी मामले पर नजर रख रहे हैं.’’

Tags: Bengal news, Mamata banerjee, President Draupadi Murmu