उदयपुर मर्डर केस: विरोध में बंद रही जयपुर की 15 लाख से ज्यादा दुकानें कड़े रहे सुरक्षा प्रबंध
उदयपुर मर्डर केस: विरोध में बंद रही जयपुर की 15 लाख से ज्यादा दुकानें कड़े रहे सुरक्षा प्रबंध
Udaipur Murder Case: उदयपुर में दो दिन पहले हुये टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड (Tailor Kanhaiyalal Murder) के विरोध में गुरुवार को जयपुर पूरी तरह से बंद (Jaipur Bandh successful) रहा. जयपुर व्यापार महासंघ ने शत प्रतिशत बाजार बंद होने का दावा किया है. महासंघ के अनुसार जयपुर शहर में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा दुकानें कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में बंद रही. पढ़ें ताजा अपडेट.
जयपुर. उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case) के विरोध में गुरुवार को जयपुर शहर पूरी तरह से बंद (Jaipur Bandh successful) रहा. विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद को जयपुर व्यापार महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया था. इसके चलते जयपुर की करीब डेढ़ लाख से ज्यादा दुकानें और कॉम्प्लेक्स बंद रहे. एक-दो जगह को छोड़कर कहीं भी बंद को लेकर जोर जबर्दस्ती नहीं करनी पड़ी. व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखें.
जयपुर व्यापार महासंघ ने बाजार शत प्रतिशत बंद होने का दावा किया. महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि व्यापारियों ने स्वेच्छा से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. जयपुर में चारदिवारी के बाजारों के साथ बाहर के बाजार भी बंद में शामिल हुए. शहर की एमआई रोड़, बरकत नगर, टोंक रोड़, राजापार्क, झोटवाड़ा और खातीपुरा सहित शहर के अन्य बाजार भी बंद में शामिल रहे. यहां भी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें और ऑफिस बंद रखे.
सुरक्षा व्यवस्था के लिये 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे
बंद के आह्वान को देखते हुए जयपुर शहर के बाजारों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। इसके लिये करीब 1 हजार पुलिसकर्मियों का जाब्ता शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था. पुलिस के आलाधिकारी भी लगातार गश्त पर रहे. जयपुर बंद पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी नजर बनाये हुये थे. वे फील्ड के स्टाफ से पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे.
3 जुलाई को जयपुर में निकाला जाएगा बड़ा मार्च
उदयपुर मर्डर केस के विरोध में जयपुर बंद के बाद अब आगामी 3 जुलाई को बड़ा विरोध मार्च निकाला जाएगा. इसमें प्रदेशभर से विभिन्न समाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे. इस मार्च का ऐलान बुधवार को सेवासदन में आयोजित हुई बैठक में ही ले लिया गया था. बैठक में आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पधाधिकारियों के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jaipur news, Murder case, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 17:15 IST