छात्रसंघ चुनाव: राजस्थान यूनिवर्सिटी में बवाल SHO से मारपीट गुस्साई पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजस्थान विश्वविद्यालय में बवाल के बाद लाठीचार्ज: छात्रसंघ चुनाव (Student union elections) के दौरान रैली निकालने की बात को लेकर सोमवार को राजधानी जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा बरपा. पुलिस और छात्रों की भिड़ंत के दौरान अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशी और उसकी बहन ने गांधीनगर थानाधिकारी से मारपीट कर डाली. उसके बाद पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी (Fiercely lathicharge). इसमें एक पुलिस अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मियों के सिर फूट गये. पढ़ें कब और क्यों हुआ ये सब.

छात्रसंघ चुनाव: राजस्थान यूनिवर्सिटी में बवाल SHO से मारपीट गुस्साई पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हाइलाइट्सअध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी और उसकी बहन ने की थानाधिकारी से मारपीटगुस्साई पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और 1 दर्जन को गिरफ्तार कर लिया जयपुर. छात्रसंघ चुनावों (Student union elections) की तारीख नजदीक आने के साथ ही अब राजनीति गरमाने लग गई है. सोमवार को राजधानी जयपुर में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय राजस्थान यूनिवर्सिटी में नामांकन भरने के दौरान जमकर बवाल (Fierce ruckus) हो गया. छात्रों की पुलिस के साथ हुई जोरदार भिड़ंत में एक पुलिस अधिकारी और उनके पीएसओ का सिर फूट गया. वहीं आरयू छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी और उसकी बहन ने गांधीनगर थानाप्रभारी की पिटाई कर दी. इससे माहौल बिगड़ गया. उसके बाद पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी और उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इससे करीब डेढ़ दर्जन छात्र घायल हो गये. इस बीच वहां एबीवीपी की रैली भी पहुंच गई. गुस्साई पुलिस ने उन पर भी लाठियां भांज दी. इससे माहौल में और तल्खी आ गई. पुलिस ने करीब एक दर्जन छात्रों को गिरफ्तार कर विश्वविद्यालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. मौके पर फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाये हुये हैं. विश्वविद्यालय परिसर में परिसर में पुलिस के जवानों के साथ कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी डेरा डाले हुये हैं. जबरन रैली निकालने की बात पर हुआ हंगामा दरअसल हंगामे की शुरुआत दोपहर करीब दो बजे उस समय हुई जब छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी नामांकन भरकर वापस लौटे. चौधरी अपने समर्थकों के साथ विवि परिसर में रैली निकालना चाह रहे थे. कुछ छात्र पहले से उनके साथ थे और सैंकड़ों की तादाद में उनके समर्थक विवि कैम्पस के बाहर गेट पर खड़े थे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आचार संहिता का हवाला देकर उनको रैली निकालने से रोक दिया. इससे चौधरी और उनकी समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई. उनके समर्थकों ने विवि कैम्पस में घुसने का प्रयास किया. निर्दलयी प्रत्याशी और उनकी बहन ने की थानाधिकारी से मारपीट दो-तीन बार के प्रयास में चौधरी समर्थक सैंकड़ों छात्र और अन्य विवि कैम्पस के अंदर घुस गये. इससे माहौल गरमा गया. इस दौरान गांधीनगर थानाधिकारी नेमीचंद और अन्य पुलिस अधिकारी मामले को निपटाने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच गुस्साये निर्दलयी प्रत्याशी निर्मल चौधरी और उनकी बहन ने थानाधिकारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. बाद में उनके समर्थक भी पुलिस से भिड़ पड़े. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ना शुरू किया. इससे वहां भगदड़ मच गई. एसीपी धर्मेन्द्र चौधरी और उनके पीएसओ का सिर फूटा इसी बीच बाहर से एबीवीपी की रैली भी बाहर से विवि के गेट पर आ गई. वहां पर पहले से ही माहौल बिगड़ा हुआ था. इससे एबीवीपी के कार्यकर्ता भी पुलिस की लाठियों के शिकार हो गये. मामला बढ़ने पर कुछ छात्रों ने पुलिस पर पत्थर फेंके तो कुछ लाठियां लेकर उनके आ सामने डटे. इस हंगामे में एसीपी धर्मेन्द्र चौधरी और उनके पीएसओ का सिर फूट गया. इस पर पुलिस और उग्र हो गई और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया. बाद में पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा तो कइयों को सड़क पर पटककर पीटा. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार पहुंचे विवि कैम्पस इस बीच गांधी नगर थानाधिकारी से मारपीट करने वाली निर्दलीय प्रत्याशी की बहन गाड़ी में बैठकर जाने लगी तो पुलिस ने पीछा करके शीशे तोड़ डाले. करीब दो घंटे तक विवि परिसर अखाड़ा बना रहा. लट्ठ चलते देखकर अधिकांश छात्र वहां से भाग छूटे. उसके बाद डीसीपी ईस्ट राजीव पचार वहां पहुंचे और उन्होंने कैम्पस का दौरा किया. पचार ने बताया कि कुछ छात्र नेता जबरन बिना अनुमति रैली निकालना चाह रहे थे. इस दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की और बवाल में दो पुलिस अधिकारियों सिरों फूट गये हैं. पुलिस ने आठ छात्रों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी छात्रों को भी गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की टीमें लगाई गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan police, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 18:49 IST