डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बोले- जज्बा हो तो कोई भी काम पूरा किया जा सकता है
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बोले- जज्बा हो तो कोई भी काम पूरा किया जा सकता है
Rising Rajasthan 2024 : राजस्थान की सियासत के दिग्गज आज NEWS18 के मंच पर जुटे हैं. इस मंच पर राजस्थान के विकास के ड्राफ्ट पर चर्चा की जा रही है. राइजिंग राजस्थान के पहले सत्र में प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जज्बे के बूते सबकुछ हासिल किया जा सकता है.
जयपुर. jharkhabar.com की ओर से आज राजधानी जयपुर में आयोजित हो रहे Rising Rajasthan 2024 के मंच पर राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने सरकार की भावी योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार बेहतर विजन लेकर चल रही है. उन्होंने भजनलाल सरकार के पहले बजट की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें जहां प्रदेश के सभी तबकों का ध्यान रखा गया है वहीं महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है.
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हम युवाओं के स्किल को पहचानकर शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा काम कर रहे हैं कि यहां का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला हो. गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ने युवाओं को भविष्य को डूबाने वाले पेपर लीक माफिया की कमर तोड़ी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार पीएम नरेन्द्र मोदी के विकसीत भारत की परिकल्पना के आधार पर ही आगे बढ़ रही है.
पहली प्राथमिकता सड़क सुरक्षा
डिप्टी सीएम बैरवा ने खुद के परिवहन विभाग को लेकर कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सड़क सुरक्षा को लेकर है. उस दिशा में हम बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार ने सभी विभागों की बजट में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया है. बैरवा ने अपनी जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने मजदूरी करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की है. मैं आम आदमी के संघर्ष के बारे में अच्छी तरह जानता हूं.
हम युवाओं के हाथों में विकसीत भारत सौंपे
उन्होंने कहा कि युवा हमारे परिवार, प्रदेश और देश का गौरव हैं. हम युवाओं को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी का सपना है हम युवाओं के हाथों में विकसीत भारत सौंपे. उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि पीएम मोदी दलित और पिछड़ों के लिए शिद्दत से काम कर रहे हैं. विपक्ष बेवजह इस मसले को लेकर भ्रम फैला रहा है कि वे आरक्षण समाप्त कर रहे हैं. दलितों और पिछड़ों को मुख्य धारा में लाया जा रहा है.
Tags: Jaipur news, jharkhabar.com India, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 15:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed